Netflix पर यह मेसेज मिलता है कि 'टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (30103)'

अगर आपके iPhone या iPad पर यह एरर मेसेज दिखाई देता है कि

टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. (30103)

तो आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर जानकारी रीफ़्रेश करनी होगी. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.
आपको यह एरर मेसेज कब दिखाई देता है?

  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

पक्का करें कि आपके वीडियो अडैप्टर सपोर्टेड है

  1. अडैप्टर से कनेक्ट किए गए सभी केबल निकाल दें, फिर उसे अपने iPhone या iPad से कनेक्ट करें.

  2. Settings > General > About > Apple HDMI Adapter पर जाएं.

  3. मॉडल नंबर चेक करें.

    • अगर आपको A1438 या A1621 दिखाई देता है, तो आपका एडॉप्टर सपोर्ट कर रहा है. अपने टीवी पर कोई अन्य केबल या HDMI पोर्ट इस्तेमाल करके देखें. अगर यह उपाय काम नहीं करता है, तो वीडियो कनेक्शन की समस्याएं ठीक करने के लिए Apple के इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें.

    • अगर आपको A1438 या A1621 नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका वीडियो अडैप्टर Netflix को सपोर्ट नहीं करता है और इस वजह से समस्या हो रही है. देखें कि Netflix किस लाइटिंग अडैप्टर को सपोर्ट करता है.

USB-C पोर्ट वाले iPhone और iPad डिवाइस की समस्याओं के लिए, ये विकल्प मदद कर सकते हैं:

  • पक्का करें कि आपका टीवी या डिस्प्ले, सही वीडियो इनपुट सोर्स पर सेट है.

  • पक्का करें कि आपका वीडियो केबल या अडैप्टर, HDCP 2.2 को सपोर्ट करता है.

  • वीडियो केबल या अडैप्टर के सिरों को बदलकर देखें.

  • अगर हो सके, तो अपने टीवी या डिस्प्ले पर कोई अन्य वीडियो पोर्ट कनेक्ट करके देखें.

  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

  1. ऊपर दाईं ओर, डाउनलोड्स पर टैप करें.

  2. किसी टीवी शो या फ़िल्म के बगल में, डाउनलोड स्टेटस आइकॉन पर टैप करें.

  3. डाउनलोड डिलीट करें पर टैप करें.

  4. टीवी शो या फ़िल्म को दोबारा डाउनलोड करके देखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल