Netflix ऐप में Chromecast या Google Cast की सुविधा वाले टीवी का विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है
ध्यान दें: अगर आपको Netflix ऐप में कहीं भी 'कास्ट करें' बटन
दिखाई नहीं देता है, तो इन ट्रबलशूटिंग स्टेप्स को फ़ॉलो करें.
Netflix को आपके लोकल नेटवर्क पर डिवाइस ढूंढने और उनसे कनेक्ट करने देने के लिए, 'कास्ट करें' बटन पर टैप करने के बाद
आपको अनुमति दें पर टैप करना होगा. अगर आप 'कास्ट करें' बटन पर टैप करते हैं
लेकिन आपका Chromecast या Google Cast की सुविधा वाला टीवी दिखाई नहीं देता, तो इसका मतलब है कि किसी सेटिंग या नेटवर्क समस्या के कारण Netflix आपके डिवाइस को आपके वाय-फ़ाय नेटवर्क पर ढूंढ नहीं पा रहा है.
समस्या हल करने के लिए, आपके डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.