Netflix ऐप में 'डिवाइस कास्ट करें' या 'कास्ट करें' आइकॉन दिखाई नहीं दे रहा है
अगर आप 'कास्ट करें' बटन
पर टैप करते हैं और कोई भी डिवाइस नहीं दिखाई देता या 'कास्ट करें' बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब यह है कि नेटवर्क या सेटिंग्स से जुड़ी समस्या की वजह से डिवाइस नहीं मिल रहा है या कास्ट करने के लिए कोई भी Netflix-कम्पैटिबल डिवाइस उपलब्ध ही नहीं है.
अगर आप ऐड-सपोर्टेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब आप अपने मोबाइल डिवाइस पर चलने वाले Netflix कॉन्टेंट को टीवी पर नहीं दिखा (कास्ट या मिरर) पाएंगे.