अपने Chromecast पर समस्या हल करें
अगर आपको Netflix को अपने Chromecast पर कास्ट करने में समस्या हो रही है, तो सबसे पहले पक्का करें कि वह सही तरीके से सेट अप किया गया है. अगर ऐसा है, लेकिन फिर भी समस्या आ रही है, तो Netflix ऐप में Cast डिवाइस या Cast आइकॉन दिखाई नहीं दे रहा है वाले आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अगर समस्या अब भी हल नहीं हुई है, तो नीचे अपनी डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें: