Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें. कोई समस्या हुई. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें'.

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

माफ़ करें. कोई समस्या हुई. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.
अगर आप ब्राउज़र से बाहर निकलना चाहते हैं, तो रिमोट कंट्रोल पर EXIT बटन प्रेस करें. अगर समस्या बनी रहती है, तो अपने कंप्यूटर के ज़रिए www.netflix.com/help पर जाएं.

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपकी 'मेरी लिस्ट' में कोई भी टाइटल नहीं है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

अपनी 'मेरी लिस्ट' में कोई टाइटल जोड़ें

  1. किसी कंप्यूटर के ज़रिए Netflix.com पर जाएं.

  2. अपने माउस का कर्सर टीवी शो या फ़िल्म पर ले जाएं और + ऑप्शन चुनें या टीवी शो या फ़िल्म चुनकर + मेरी लिस्ट चुनें.

  3. यही तरीका जितने चाहें उतने टाइटल्स के साथ दोहराएं (500 तक) और फिर से Netflix चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल