Netflix से मेसेज मिलता है कि 'इस साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.'

अगर आपके कंप्यूटर पर यह मेसेज दिखाई देता है कि

इस साइट को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि किसी नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्या की वजह से आपका Chrome ब्राउज़र Netflix सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

वेब ऐड्रेस को वेरिफ़ाई करें

जांचकर पक्का करें कि आपने Chrome के ऐड्रेस बार में netflix.com ही टाइप किया है या नहीं. अगर आप वेब ऐड्रेस को वेरिफ़ाई करने के बावजूद Netflix वेबसाइट को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए तरीके से समस्या हल करें.

Google सहायता पर जाएं

Google के सहायता पेज पर जाएं और उसमें दिए गए स्टेप फ़ॉलो करके Netflix दोबारा चलाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल