Netflix एरर U7121-3202

अगर आपके Windows 10 कंप्यूटर पर एरर कोड U7121-3202 दिखाई देता है, जिसके साथ अक्सर यह मेसेज होता है:

ओह, कोई गड़बड़ी हुई...
हमें अभी इस टाइटल को चलाने में परेशानी हो रही है. कृपया थोड़ी देर बाद कोशिश करें या कोई दूसरा टाइटल चुनें.

आमतौर पर इसका मतलब यह है कि टाइटल ठीक से डाउनलोड नहीं हुआ है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

टाइटल को फिर से डाउनलोड करें
  1. मेन्यू आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  2. मेरे डाउनलोड्स चुनें.

  3. अपनी स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में एडिट करें आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  4. टाइटल के आगे दिया गया बॉक्स चेक करके, वे टाइटल चुनें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं.

  5. अपने डिवाइस से टाइटल को रिमूव करने के लिए डिलीट आइकॉन पर क्लिक या टैप करें.

  6. टाइटल को फिर से डाउनलोड करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल