Netflix एरर U7361-1254-80070057

अगर आपके Windows 10 कंप्यूटर या टैबलेट पर एरर कोड U7361-1254-80070057 दिखाई देता है, तो आमतौर पर ऐसा अनसपोर्टेड मॉनिटर या स्क्रीन की वजह से होता है. Netflix केवल बिल्ट-इन डिस्प्ले पर या HDCP (हाई बैंडविड्थ डिजिटल कॉन्टेंट प्रोटेक्शन) कंपैटिबल मॉनिटर के ज़रिए प्लेबैक को सपोर्ट करता है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

दूसरे सभी डिस्प्ले डिस्कनेक्ट करें

अपने कंप्यूटर को सभी बाहरी मॉनिटर या टीवी से डिस्कनेक्ट करके टीवी शो या फ़िल्म को फिर से चलाने की कोशिश करें. अगर इससे आपकी समस्या हल हो जाती है, तो हो सकता है कि आपका बाहरी मॉनिटर या टीवी HDCP कॉपी सुरक्षा के साथ काम न कर रहा हो.

इसके बाद क्या करना होगा?

अगर अपने मॉनिटर को डिस्कनेक्ट करने के बावजूद समस्या हल नहीं होती या आप बाहरी मॉनिटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, तो कृपया कस्टमर सर्विस से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल