टीवी शो और फ़िल्में बहुत काली हैं
अगर कोई टीवी शो या फ़िल्म देखने के लिहाज़ ब्राइट नहीं है, तो आपको डिवाइस के ब्राइटनेस लेवल या हाई डायनामिक रेंज (HDR) सेटिंग्स में बदलाव करना पड़ सकता है.
अगर ब्राइटनेस या HDR सेटिंग बदलने से समस्या हल नहीं होती है, तो और मदद पाने के लिए, हमसे संपर्क करें.