Netflix यह मेसेज दिखाता है कि 'Netflix ऐप का यह वर्जन आपके डिवाइस पर नहीं चलता. (-13)'
अगर आपके Android TV या Android-आधारित स्ट्रीमिंग प्लेयर पर यह मेसेज दिखाई देता है:
Netflix ऐप का यह वर्ज़न आपके डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता है. (-13)
तो आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर स्टोर हुई जानकारी को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.