Netflix एरर tvq-cs-102
अगर आपको एरर कोड tvq-cs-102 के साथ अक्सर यह मेसेज दिखाई देता है:
यह ईमेल ऐड्रेस पहले से इस्तेमाल में है.
शायद आपके पास इस ईमेल से जुड़ा हुआ कोई और अकाउंट है.
इसका मतलब यह है कि आपका ईमेल ऐड्रेस किसी Netflix अकाउंट के लिए पहले से इस्तेमाल में है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.