किड्स प्रोफ़ाइल पर सबटाइटल या ऑल्टरनेट ऑडियो एनेबल ना होना.
अगर किड्स प्रोफ़ाइल पर Netflix देखते समय आपको सबटाइटल या ऑल्टरनेट ऑडियो एनेबल करने का ऑप्शन नज़र नहीं आ रहा है, तो आमतौर पर यह आपके डिवाइस में किसी समस्या की वजह से होता है. अपने डिवाइस की समस्या हल करने के लिए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.