Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'Netflix फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. (1287)'
अगर आपके Dish रिसीवर पर यह मेसेज दिखाई देता है कि
ध्यान दें 1287
Netflix फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि किसी नेटवर्क कनेक्टिविटी समस्या की वजह से आपका डिवाइस Netflix सर्विस को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.