Netflix एरर D7361-1253-80004005

माफ़ करें, हम आपका अनुरोध पूरा नहीं कर पा रहे हैं.

आमतौर पर इस एरर का मतलब यह है कि Netflix चलाने के लिए आपके कंप्यूटर सिस्टम को अपडेट करना ज़रूरी है या फिर ऑडियो सिस्टम की किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix नहीं चल पा रहा है.

अपने Windows का वर्ज़न अपडेट करें

अपने Windows वर्ज़न के अपडेट के लिए नीचे दिए लिंक का इस्तेमाल कर स्टेप्स फ़ॉलो करें और दोबारा Netflix चलाकर देखें.

Windows XP या Vista का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर, Netflix को सपोर्ट करने वाले वर्ज़न पर अपडेट नहीं कर सकते हैं. हम Windows 10 या इसके बाद के वर्ज़न वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

अपने कंप्यूटर के ऑडियो ड्राइवर अपडेट करें

समस्या हल करने के लिए, आप:

अगर ये स्टेप्स काम नहीं आते या वेब ब्राउज़र पर भी यही समस्या बनी रहती है, तो आपको ऑडियो ड्राइवर से जुड़ी समस्या को हल करने में मदद पाने के लिए अपने कंप्यूटर मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल