Netflix से मेसेज मिलता है कि 'माफ़ करें, यह ऑफ़र इस Netflix अकाउंट पर रिडीम नहीं किया जा सकता.'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

माफ़ करें, यह ऑफ़र इस Netflix अकाउंट पर रिडीम नहीं किया जा सकता.

इनमें से कोई एक वजह है:

  • आपने इस अकाउंट पर इस खास ऑफ़र को अधिकतम सीमा तक पहले ही रिडीम कर लिया है.

  • आप किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट से एक्स्ट्रा मेंबर के तौर पर जुड़े हैं, इसलिए इस ऑफ़र का फ़ायदा नहीं उठा सकते.

इस समस्या को ठीक करने के लिए, किसी दूसरे या नए Netflix अकाउंट पर प्रमोशन अप्लाई करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल