Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'इस डाउनलोड में कोई परेशानी आ रही है'. (DLS.101)'

अगर आपके Android फ़ोन या टैबलेट पर एरर दिखाई देती है जिसमें कहा गया है कि

इस डाउनलोड में कोई परेशानी आ रही है. (DLS.101), तो नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

टाइटल को फिर से डाउनलोड करें
  1. ऊपर दाईं ओर,पहले डाउनलोड्स और फिर टीवी शो या फ़िल्म पर टैप करें.

  2. किसी डाउनलोड के बगल में, डाउनलोड स्टेटस आइकॉन पर टैप करें.

  3. डाउनलोड डिलीट करें पर टैप करें.

  4. टीवी शो या फ़िल्म पर वापस जाएं, और उसे फिर से डाउनलोड करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल