Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'खरीदा नहीं जा सका.'
अगर आपको अपने iPhone या iPad पर एरर के साथ यह मेसेज दिखता है:
खरीदा नहीं जा सका
"Netflix" इस डिवाइस के साथ कम्पैटिबल नहीं है
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर Netflix ऐप का सबसे नया वर्ज़न नहीं चल सकता. इस डिवाइस पर Netflix डाउनलोड हो सकता है या नहीं, यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके अपना iOS वर्ज़न चेक करें.
अपना iOS वर्ज़न चेक करें
Netflix ऐप का नया वर्ज़न डाउनलोड करने के लिए, आपके iPhone या iPad पर iOS/iPadOS का 18 या इसके बाद का वर्ज़न इंस्टॉल होना ज़रूरी है.
वर्ज़न चेक करने के लिए:
सेटिंग्स पर जाएं.
नीचे स्क्रोल करें और जनरलचुनें.
परिचय चुनें.
आपका वर्ज़न नंबर वर्ज़नके आगे लिखा होगा.
अगर आपका iOS वर्ज़न iOS 9 और iOS 17 के बीच का है और आप Netflix ऐप को पहले डाउनलोड कर चुके हैं, तो शायद आप इसे डाउनलोड कर सकें. App Store से ऐप्स को फिर से डाउनलोड करने का तरीका जानें.
अगर आपका iOS वर्ज़न iOS 17 या इससे पहले का है और आपने Netflix ऐप को पहले डाउनलोड नहीं किया है, तो Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको कोई दूसरा डिवाइस इस्तेमाल करना होगा.