Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'इस डिवाइस पर Netflix ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है. (5001)'

अगर आपको यह एरर दिखाई देती है कि

'इस डिवाइस पर Netflix ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है. (5001)'

इसका मतलब यह है कि आप जिस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं वह Netflix से सर्टिफ़ाइड नहीं है, जिसकी वजह से देखते समय आपको परेशानी हो सकती है. हमारा सुझाव है कि Netflix के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें. आप एरर मेसेज को बंद करके मौजूदा डिवाइस पर स्ट्रीम करने के लिए ओके चुन सकते हैं पर Netflix इस बात की गारंटी नहीं ले सकता कि आपको बेहतरीन वीडियो या ऑडियो क्वालिटी मिलेगी या फिर सारे फ़ीचर मौजूद होंगे और सही तरीके से काम करेंगे.

मिलते-जुलते आर्टिकल