Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'कोई एक्स्टर्नल स्टोरेज ना होने की वजह से इस डिवाइस पर डाउनलोड फ़ीचर काम नहीं कर रहा है. (OF.NA.5)'

अगर आपके Android फ़ोन या टैबलेट पर यह एरर दिखाई देती है कि

कोई एक्स्टर्नल स्टोरेज ना होने की वजह से इस डिवाइस पर डाउनलोड फ़ीचर काम नहीं कर रहा है. (OF.NA.5)

इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस में डाले गए SD कार्ड में कोई समस्या है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए ट्रबलशूटिंग स्टेप्स फ़ॉलो करें.

  1. अपनी डिवाइस की सेटिंग्स ऐप को खोलें.

  2. स्टोरेज और USB पर टैप करें.

  3. इजेक्ट पर टैप करें.

  4. अपना फ़ोन बंद करें.

  5. अपने डिवाइस के अनुसार SD कार्ड ट्रे या बैक कवर को हटाएं. (जरुरत होने पर उस लैच को उठाएं जो SD कार्ड को अपने स्थान पर बना कर रखती है.)

  6. SD कार्ड को स्लॉट से निकालें.

  7. SD कार्ड को फिर से स्लॉट में लगा दें. (अगर आपने SD कार्ड में लैच को उठाया था, तो इसे फिर से दबा दें.)

  8. अपना फोन फिर से चालू करें, Netflix ऐप लॉन्च करें, और अपना टाइटल फिर से डाउनलोड करने की कोशिश करें.

अपने डिवाइस में किसी दूसरे SD कार्ड का उपयोग करके देखें. यदि आप डाउनलोड किए गए टीवी शो और फिल्मों को किसी दूसरे SD कार्ड पर सफलतापूर्वक डाउनलोड कर पा रहे हैं, तो आपके पहले SD कार्ड में कोई समस्या हो सकती है जिसके लिए फ़ॉर्मैटिंग या उसे बदलने की जरुरत हो सकती है. अपने SD कार्ड को फ़ॉर्मेट करने में सहायता पाने के लिए, अपने डिवाइस निर्माता से संपर्क करें.

अगर ऊपर बताए गए सभी स्टेप पूरे करने के बाद भी आप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है कि आपका डिवाइस या SD कार्ड इस फ़ीचर को सपोर्ट नहीं करता. आपको Netflix से टाइटल डाउनलोड करने के लिए इंटर्नल स्टोरेज का इस्तेमाल करना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल