Netflix पर 'अब इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं है' मेसेज दिखाई दे रहा है.
अगर आपको R4, R12, or R25-1 जैसा कोई एरर कोड या नीचे दिए गए बॉक्स में से कोई मेसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि अब आपका डिवाइस Netflix को सपोर्ट नहीं करता या एक किसी खास तारीख के बाद सपोर्ट नहीं कर पाएगा. कृपया ध्यान दें, यह डिवाइस से जुड़ी समस्या है. आपके Netflix अकाउंट और मेंबरशिप में बदलाव नहीं हुआ है.
एरर मेसेज
अब इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं है. सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट देखने के लिए, कृपया netflix.com/compatibledevices पर जाएं.
माफ़ करें, (DATE) के बाद इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं रहेगा. सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट देखने के लिए, कृपया netflix.com/compatibledevices पर जाएं.
आप अब भी कई तरह के सपोर्टेड डिवाइसेज़ पर Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
अगर आपके पास स्ट्रीमिंग स्टिक, केबल बॉक्स या HDMI केबल की मदद से आपके टीवी से कनेक्ट होने वाला गेम कंसोल है, तो चेक करें कि उसमें Netflix ऐप है या नहीं.