Netflix पर 'अब इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं है' मेसेज दिखाई दे रहा है.

अगर आपको R4, R12 या R25-1, जैसा कोई एरर कोड या नीचे दिए गए बॉक्स में से कोई मेसेज मिलता है, तो इसका मतलब है कि अब आपका डिवाइस Netflix को सपोर्ट नहीं करता या एक किसी खास तारीख के बाद सपोर्ट नहीं कर पाएगा. कृपया ध्यान दें, यह एरर आपके डिवाइस से संबंधित है. आपके Netflix अकाउंट और मेंबरशिप में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

एरर मेसेज:

अब इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं है. सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट देखने के लिए, कृपया netflix.com/compatibledevices पर जाएं.

माफ़ करें, (DATE) के बाद इस डिवाइस पर Netflix उपलब्ध नहीं रहेगा. सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट देखने के लिए, कृपया netflix.com/compatibledevices पर जाएं.

आप अब भी कई तरह के सपोर्टेड डिवाइसेज़ पर Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

अगर आपके पास स्ट्रीमिंग स्टिक, केबल बॉक्स या HDMI केबल की मदद से आपके टीवी से कनेक्ट होने वाला गेम कंसोल है, तो चेक करें कि उसमें Netflix ऐप है या नहीं.

हम हमेशा इसी कोशिश में जुटे रहते हैं कि आपको लगातार हाई-क्वालिटी वाला और सुरक्षित Netflix एक्सपीरियंस मिलता रहे. अगर किसी डिवाइस को उसके मैन्युफ़ैक्चरर से ज़रूरी अपडेट नहीं मिलते या वह नए फ़ीचर्स को सपोर्ट नहीं करता, तो हम उसका सपोर्ट बंद कर सकते हैं.

ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान वाले कस्टमर मोबाइल डिवाइस से टीवी पर कास्ट नहीं कर पाएंगे.

आप वीडियो केबल/अडैप्टर के ज़रिए अपने फ़ोन या टैबलेट की मदद से टीवी पर Netflix का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसके साथ ही, Chromecast, Miracast या 2री स्क्रीन को सपोर्ट करने वाले टीवी पर Netflix को कास्ट कर सकते हैं. आपके टीवी पर कास्ट किया जा सकता है या नहीं, यह जानने के लिए अपने डिवाइस का मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

इस बारे में और जानने के लिए, टीवी पर Netflix देखने के लिए मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल करने का तरीका देखें.

अगर अब Netflix आपके डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता और आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो इसे किसी दूसरे काम के लिए इस्तेमाल करने, ठीक करके नए जैसा बनाने या रीसाइकल करने के बारे में सोचें:

  • किसी दूसरे काम के लिए इस्तेमाल करना: आप अपने डिवाइस को स्क्रीन-आधारित अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी स्थानीय संगठन को दान कर सकते हैं.

  • ठीक करके नए जैसा बनाना या रीसाइकल करना: पता लगाएं कि आपके डिवाइस को बेचने वाली एजेंसी/मैन्युफ़ैक्चरर के पास उसे बदलने या रीसाइकल करने की सुविधा है या नहीं. अगर नहीं है, तो किसी नज़दीकी ई-वेस्ट या इलेक्ट्रॉनिक्स रीसाइकल केंद्र पर ले जाकर उसे रीसाइकल कराएं.

    आपकी प्रायवेसी और सुरक्षा के लिए, हमारी पुरज़ोर सलाह है कि डिवाइस को दान करने या बेचने से पहले उसे फ़ैक्टरी रीसेट कर लें या उससे पर्सनल डेटा को डिलीट कर लें. अपने डिवाइस को रीसेट करने का तरीका जानने के लिए, डिवाइस का मैन्युअल देखें या इसे बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल