अपना Netflix पासवर्ड कैसे बदलें

अगर आप Netflix में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपना पासवर्ड ईमेल से या, अगर आपने अपना फ़ोन नंबर अपने अकाउंट से जोड़ रखा है तो टेक्स्ट मेसेज से भी रीसेट कर सकते हैं. अगर आप रजिस्टर किया हुआ ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर भूल जाएं, तो अपना अकाउंट रिकवर करने के लिए, आप ऑनलाइन जाकर अपने बारे में और जानकारी दे सकते हैं.

ईमेल के ज़रिए रीसेट करना

ईमेल के ज़रिए अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए:

  1. Netflix ऐप पर जाकर पासवर्ड रिकवर करें ऑप्शन पर टैप करें.

  2. ईमेल के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करने का ऑप्शन चुनें.

  3. अपना ईमेल ऐड्रेस डालें और मुझे ईमेल करें ऑप्शन चुनें.

  4. ईमेल में दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें. आमतौर पर ईमेल कुछ ही मिनट में आ जाता है. उसमें एक लिंक होता है जिससे आप ऑटोमैटिक तरीके से Netflix पर साइन इन कर सकते हैं. साइन इन के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा.

ध्यान दें:
अगर रीसेट प्रोसेस के दौरान आप सभी डिवाइस से साइन आउट करें चुनते हैं, तो आपके अकाउंट में साइन इन किए गए सभी डिवाइस को पूरी तरह से डिस्कनेक्ट करने में 8 घंटे तक का समय लग सकता है.

लिंक की समय-अवधि खत्म हो गई है

  • ईमेल में दिए लिंक की समय सीमा अगले 24 घंटों में खत्म हो जाएगी. खुद को दूसरा ईमेल भेजने के लिए, Netflix ऐप में जाकर पासवर्ड रिकवर करें पर टैप करें.

ईमेल नहीं मिला

  1. दूसरे फ़ोल्डर (स्पैम, जंक, प्रमोशन) भी देखें और अगर आपने ईमेल फ़िल्टर लगाए हैं, तो उन्हें चेक करें.

  2. अगर आपको स्पैम फ़ोल्डर में भी पासवर्ड रीसेट करने का ईमेल नहीं दिखता, तो info@account.netflix.com को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ें. इसके बाद खुद को ईमेल भेजें.

  3. अगर आपको अभी भी पासवर्ड रीसेट का ईमेल नहीं मिला है, तो शायद आपके ईमेल प्रोवाइडर की वजह से देर लग रही है. कृपया 5 घंटे इंतज़ार करें और फिर अपना इनबॉक्स चेक करें.

लिंक काम नहीं कर रहा

  1. अगर आपने खुद को Netflix का पासवर्ड रीसेट करने का कोई भी ईमेल भेजा है, तो उसे डिलीट कर दें.

  2. सभी ईमेल डिलीट करने के बाद Netflix ऐप में जाकर पासवर्ड रिकवर करें ऑप्शन पर टैप करें.

  3. ईमेल के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करने का ऑप्शन चुनें.

  4. अपना ईमेल ऐड्रेस डालें और मुझे ईमेल करें ऑप्शन चुनें.

  5. अपने ईमेल पर वापस जाएं और Netflix से पासवर्ड-रीसेट करने का जो नया ईमेल आया है उसमें दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

अगर आपको अब भी मुश्किल हो रही है, तो किसी दूसरे कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन या टैबलेट से ईमेल को ऐक्सेस करें और फिर पासवर्ड रीसेट करने के लिंक पर क्लिक करें.

टेक्स्ट मेसेज के ज़रिए रीसेट करना

  1. Netflix ऐप पर जाकर पासवर्ड रिकवर करें ऑप्शन पर टैप करें.

  2. टेक्स्ट मेसेज (SMS) के ज़रिए अपना पासवर्ड रीसेट करने का ऑप्शन चुनें.

  3. अपने अकाउंट से जुड़ा फ़ोन नंबर डालें.

  4. मुझे मेसेज करें चुनें.

  5. आपको वेरिफ़िकेशन कोड मिलेगा, जिसे डालकर आप पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. यह कोड 20 मिनट के बाद काम नहीं करेगा.

ध्यान दें:
अगर रीसेट प्रोसेस के दौरान आप सभी डिवाइस से साइन आउट करें चुनते हैं, तो आपके अकाउंट में साइन इन किए गए सभी डिवाइस को पूरी तरह से डिस्कनेक्ट करने में 8 घंटे तक का समय लग सकता है.

यह फ़ोन नंबर अकाउंट से नहीं जुड़ा है

  • अगर आपने अपने अकाउंट में कोई भी फ़ोन नंबर नहीं डाला है, तो ईमेल से पासवर्ड रीसेट करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देश फ़ॉलो करें.

  • अपना अकाउंट ऐक्सेस करने के बाद, आप वेब या मोबाइल ब्राउज़र से Netflix में साइन इन कर सकते हैं और अपने अकाउंट पेज में जा कर अपना फ़ोन नंबर डाल सकते हैं. अगर मौजूदा नंबर काम नहीं करता तो आप अपना फ़ोन नंबर बदल भी सकते हैं.

बिलिंग जानकारी के ज़रिए रीसेट करना

अगर आपकी बिलिंग Netflix से होती है और आप अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर भूल गए हैं:

  1. Netflix ऐप पर जाकर पासवर्ड रिकवर करें ऑप्शन पर टैप करें.

  2. मुझे अपना ईमेल ऐड्रेस या फ़ोन नंबर याद नहीं है चुनें.

  3. अकाउंट से जुड़ा पहला नाम और उपनाम, साथ ही फ़ाइल पर मौजूद क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर डालें.

  4. अकाउंट ढूंढें चुनें.

ध्यान दें:
अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करते और आपको Netflix से बिल मिलता है, तो अपनी साइन-इन जानकारी रिकवर करने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर आपकी बिलिंग Netflix के बजाय किसी और कंपनी से होती है और आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं:

अपनी साइन-इन जानकारी रिकवर करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल