अपने अकाउंट का PIN मैनेज करने का तरीका

अगर आपने अपने अकाउंट पर पहले ही PIN सेट कर लिया है, तो आप एक ही PIN का इस्तेमाल करके हर प्रोफ़ाइल को अलग-अलग लॉक कर सकते हैं या पूरे अकाउंट पर देखने से जुड़ी पाबंदी लगा सकते हैं.

हर प्रोफ़ाइल को यूनिक PIN से लॉक करें

अपने अकाउंट के अलग-अलग प्रोफ़ाइल को लॉक करने के लिए, पक्का करें कि आप पैरेंटल कंट्रोल्स के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक ही PIN का इस्तेमाल करते रहें

अगर आप अपने अकाउंट पर एक ही पैरेंटल कंट्रोल्स वाले PIN का इस्तेमाल करके खास मेच्योरिटी लेवल या टाइटल के देखने पर रोक लगाना चाहते हैं, तो हर प्रोफ़ाइल के लिए कंट्रोल्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसका तरीका जानने के लिए, अपने अकाउंट पेज पर जाएं. 

अगर आप एक ही PIN का इस्तेमाल करना चाहते हैं, 

  • आपके मौजूदा पैरेंटल कंट्रोल्स के मेच्योरिटी लेवल के मुताबिक, आपको इस PIN का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा.

  • आपका मौजूदा मेच्योरिटी लेवल और टाइटल पर लगी पाबंदियां, आपके अकाउंट पर लागू होंगी.

ध्यान दें:
जब तक आप प्रोफ़ाइल लेवल के लेटेस्ट कंट्रोल्स हासिल नहीं करेंगे, तब तक पाबंदी वाले मेच्योरिटी लेवल को एडिट नहीं कर पाएंगे.

अगर आप हर प्रोफ़ाइल पर कंट्रोल्स को कस्टमाइज़ करने के लिए अपनी सेटिंग्स बदलते हैं, तो आपके अकाउंट से मौजूदा PIN हट जाएगा.

ध्यान दें:
अपडेट की गई सेटिंग्स को देखने के लिए आपको डिवाइस रीफ़्रेश करना होगा. रीफ़्रेश करने के लिए:
– दूसरी प्रोफ़ाइल में स्विच करें, फिर वापस आएं.
– या अपने डिवाइस से साइन आउट करके दोबारा साइन इन करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल