'स्मार्ट डाउनलोड्स' फ़ीचर इस्तेमाल करने का तरीका

स्मार्ट डाउनलोड्स का इस्तेमाल करने पर, आपके iPhone या iPad पर टीवी शो और फ़िल्में अपने आप डाउनलोड हो जाती हैं.

स्मार्ट डाउनलोड्स के ज़रिए टाइटल को दो तरीकों से अपने आप डाउनलोड किया जा सकता है: अगला एपिसोड डाउनलोड करें और आपके लिए किए गए डाउनलोड.

ऐड-सपोर्टेड Netflix प्लान में यह फ़ीचर उपलब्ध नहीं है.

अगला एपिसोड डाउनलोड करें

किसी टीवी सीरीज़ का अगला एपिसोड अपने आप डाउनलोड करने के लिए अगला एपिसोड डाउनलोड करें का इस्तेमाल करें. जब आप डाउनलोड किया हुआ एपिसोड देख लेंगे तो हम आपके iPhone या iPad से उसे डिलीट कर देंगे और उसी सीरीज़ का अगला एपिसोड अपने आप डाउनलोड हो जाएगा.

आपके डाउनलोड्स ने पहले जो स्पेस इस्तेमाल किया है, उसके अलावा, अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर ज़्यादा स्पेस नहीं लेगा.

अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर को चालू या बंद करने का तरीका:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. ऐप सेटिंग्स पर टैप करें.

  5. डाउनलोड्स के नीचे स्मार्ट डाउनलोड्स पर टैप करें.

  6. अगला एपिसोड डाउनलोड करें के आगे दिए गए स्विच को टॉगल करके इस सेटिंग को चालू या बंद करें.

अगला एपिसोड डाउनलोड न हो, तो ये स्टेप आज़माएं:

  • पक्का करें कि अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर चालू है.

  • अपने डिवाइस को वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट करें.

  • देखें कि क्या सीरीज़ में डाउनलोड करने के लिए और एपिसोड हैं.

आपके लिए किए गए डाउनलोड

ऑफ़लाइन देखने के लिए आपके पास कोई न कोई कॉन्टेंट हमेशा रहे, यह पक्का करने के लिए आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर का इस्तेमाल करें. आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर से iPhone या iPad पर ऐसे टीवी शो और फ़िल्में अपने-आप डाउनलोड हो जाती हैं जो हमारे मुताबिक आपको पसंद आ सकते हैं.

आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर को चालू या बंद करने का तरीका:

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेरा Netflix पर टैप करें.

  3. ऊपर दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  4. ऐप सेटिंग्स पर टैप करें.

  5. डाउनलोड्स के नीचे स्मार्ट डाउनलोड्स पर टैप करें.

  6. सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए आपके लिए किए गए डाउनलोड के बगल में दिए गए स्विच को टॉगल करें.

  7. जब आपके लिए किए गए डाउनलोड फ़ीचर चालू हो, तब या बटनों का इस्तेमाल करके हर प्रोफ़ाइल के लिए डाउनलोड का स्टोरेज (GB) एडजस्ट करें.

अगर टीवी शो और फ़िल्में अपने आप डाउनलोड नहीं होते हैं, तो ये स्टेप आज़माएं:

  • पक्का करें कि अगला एपिसोड डाउनलोड करें फ़ीचर चालू है.

  • अपने डिवाइस को वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनेक्ट करें.

  • अपने iPhone या iPad की उपलब्ध स्टोरेज स्पेस देखें और अगर ज़रूरत हो तो स्पेस खाली करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल