सबटाइटल, कैप्शन का इस्तेमाल करना या ऑडियो की भाषा चुनना

आप कई टीवी शो और फ़िल्मों के सबटाइटल, कैप्शन और ऑडियो की भाषा बदल सकते हैं. Netflix आपकी लोकेशन और भाषा सेटिंग के आधार पर टीवी और टीवी से कनेक्टेड डिवाइस पर आपके लिए सबसे सही 5-7 भाषाएं दिखाता है. iPhone, iPad, Android फ़ोन एवं टैबलेट और वेब ब्राउज़र पर आपको किसी टाइटल के लिए उपलब्ध सभी भाषाएं दिखाई देंगी. डाउनलोड के लिए, Netflix आपके हिसाब से 2 सबसे सही भाषाएं दिखाता है.

सबटाइटल, कैप्शन इस्तेमाल करने या ऑडियो भाषा चुनने के लिए::

  1. Netflix खोलें.

  2. टीवी शो या फ़िल्म चुनें.

  3. प्ले करें और स्क्रीन पर टैप करें.

  4. स्क्रीन में सबसे ऊपर या नीचे ऑडियो और सबटाइटल चुनें.

  5. चुने गए ऑडियो या सबटाइटल बदलें.

    ध्यान दें:
    जब किसी अडल्ट प्रोफ़ाइल से ज़्यादातर बच्चों के लिए टाइटल देखे जाते हैं, तो सबटाइटल और ऑडियो प्राथमिकताएं सेव नहीं की जातीं. जब बच्चों के लिए प्रोफ़ाइल से टाइटल देखे जाते हैं, तो प्राथमिकताएं सेव की जाती हैं.

मूक और बधिरों के लिए सबटाइटल (SDH) के साथ उपलब्ध टाइटल के लिए, किसी टाइटल के विवरण पेज पर गौर करें कि SDH बैज  मौजूद है या नहीं.

ध्यान दें:
शायद कुछ टीवी शो के सभी सीज़न या एपिसोड SDH में उपलब्ध न हो.

मिलते-जुलते आर्टिकल