लॉक की गई प्रोफ़ाइल में PIN का विकल्प नहीं आ रहा

कुछ मामलों में, आपसे प्रोफ़ाइल लॉक होने पर भी PIN डालने के लिए नहीं कहा जाएगा, क्योंकि:

  • लॉक की गई प्रोफ़ाइल में PIN डालने के लिए कुछ डिवाइस अपडेट नहीं किए जा सकते. इन डिवाइस पर:

    • लॉक की गई प्रोफ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए PIN की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन उस प्रोफ़ाइल के ज़रिए फ़िल्में या टीवी शो देखने के लिए PIN डालना ज़रूरी है.

    • अगर किसी अकाउंट में नई प्रोफ़ाइल जोड़ने के लिए PIN डालना ज़रूरी है, तो इन डिवाइस से नए प्रोफ़ाइल नहीं जोड़े जा सकते.

  • आपके साइन इन करते ही लॉक की गई प्रोफ़ाइल कुछ वेब ब्राउज़र पर अपने-आप खुल जाती है.

    • वेब ब्राउज़र पर पिछली बार इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल अपने-आप खुल जाती है. अगर आपको पिछली बार इस्तेमाल किए गए प्रोफ़ाइल में अपने-आप ही साइन-इन नहीं करना हो, तो अपने ब्राउज़र की कुकी हटाएं.

    • साइन इन करने और लॉक की गई प्रोफ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए आपके अकाउंट पासवर्ड की ज़रूरत अब भी पड़ती है.

    • अगर किसी के पास आपका पासवर्ड है, तो वे पैरेंटल कंट्रोल्स बदल सकते हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल