Netflix से मिलने वाले 'पासवर्ड रीसेट करें' ईमेल

अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए आपको Netflix से कुछ ईमेल मिल सकते हैं.

अगर आपको Netflix से अपना पासवर्ड रीसेट करें ईमेल मिला है:

  • अगर आपने ईमेल का अनुरोध किया था, तो नीचे दिए गए निर्देश फ़ॉलो करके या netflix.com/password पर जाकर अपना पासवर्ड रीसेट करें.

  • अगर आपने ईमेल का अनुरोध नहीं किया था, तो अपना अकाउंट कैसे सुरक्षित रखें में बताए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

अगर आपको Netflix से ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि आपका पासवर्ड अपडेट हो गया है, लेकिन आपने पासवर्ड नहीं बदला है, तो अपना पासवर्ड अपडेट करें. अगर आपसे यह अपडेट न हो पाए, तो कस्टमर सर्विस से संपर्क करें.

अगर पासवर्ड रीसेट करते या बदलते समय आपको यह मेसेज दिखता है कि यह पासवर्ड सुरक्षित नहीं है या बहुत आम है, तो इसका मतलब यह है कि आपने जो पासवर्ड चुना है, वह छेड़छाड़ किए गए या आमतौर से इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट में है, जिनकी हम सुरक्षा कारणों से इजाज़त नहीं देते. आपको कोई दूसरा पासवर्ड चुनना होगा.

मिलते-जुलते आर्टिकल