मुझे Apple VoiceOver के ज़रिए Netflix ब्राउज़ करने में समस्या आ रही है

अगर आपको Apple VoiceOver स्क्रीन रीडर के ज़रिए Netflix इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो ये स्टेप्स आज़माएं.

Direct Touch चालू करें

Direct Touch चालू करें, ताकि Apple VoiceOver Netflix की पहचान की पुष्टि कर सके.

  1. VoiceOver एनेबल करके Siri Remote पर ट्रैकपैड पर दो उंगलियां रोटेट करके Rotor मेन्यू खोलें.

  2. Direct Touch चुनें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

VoiceOver या Direct Touch के बारे में और जानकारी के लिए या इस स्टेप से जुड़ी और सहायता पाने के लिए, Apple सपोर्ट पर जाएं.

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल