Apple VoiceOver सबटाइटल नहीं पढ़ पा रहा है

अगर Netflix देखते समय Apple VoiceOver स्क्रीन रीडर सबटाइटल नहीं पढ़ पा रहा है, तो नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

मीडिया डिस्क्रिप्शन्स चालू करें

  1. होम स्क्रीन पर जाकर सेटिंग्स पर टैप करें.

  2. ऐक्सेसिबिलिटी पर टैप करें.

  3. VoiceOver > वर्बोसिटी > मीडिया डिस्क्रिप्शन्स पर टैप करें.

  4. इसे चालू करने के लिए स्पीच पर टैप करें.

  5. Netflix दोबारा चालू करें.

ज़रूरी नहीं कि यह सेटिंग सभी iPhone या iPad डिवाइस पर उपलब्ध हो. अगर आपको यह दिखाई नहीं देती है, तो Apple सपोर्ट से संपर्क करें.

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल