Netflix एरर M7399-1260-00000025
अगर आपको एरर कोड M7399-1260-00000025 के साथ अक्सर यह मेसेज दिखाई देता है:
रुकावट के लिए खेद है
माफ़ करें, हम आपका अनुरोध पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके कंप्यूटर के कुकी डेटा को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.
अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में chrome://settings/content/all?searchSubpage=netflix.com लिखें या कॉपी पेस्ट करें, फिर Enter या Return बटन प्रेस करें.
Clear displayed data पर क्लिक करें, इसके बाद Netflix फिर से चलाकर देखें.
या:
अपने ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, More पर क्लिक करें.
Settings पर क्लिक करें.
बाएं मेन्यू से, Privacy and security पर क्लिक करें.
कुकी और साइट का अन्य डेटा पर क्लिक करें.
See all site data and permissions पर क्लिक करें.
लिस्ट में, netflix.com खोजें, इसके बाद Remove पर क्लिक करें.
Netflix दोबारा चालू करें.