Netflix से यह मेसेज मिलता है कि 'डिवाइस में कोई समस्या है. (500.-117)'
अगर आपके Android फ़ोन या टैबलेट पर यह एरर दिखाई देती है कि
डिवाइस में कोई समस्या है. कृपया दोबारा कोशिश करें (500.-117), तो
आमतौर पर इसका मतलब यह है कि आपके डिवाइस पर मौजूद किसी डेटा को रीफ़्रेश करना ज़रूरी है. समस्या हल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.