अपने Amazon Echo Show पर Netflix का आनंद लेने का तरीका

अपने Amazon Echo Show पर Netflix के फ़ीचर के साथ ही, अकाउंट सेट अप करने और उससे साइन आउट करने का तरीका जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें. "Netflix सेट अप करें" सेक्शन में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करके, आप जान सकते हैं कि आपके डिवाइस पर Netflix काम करता है या नहीं.

Netflix के फ़ीचर
Netflix सेट अप करें
Netflix से साइन आउट करें

Netflix Amazon Echo Show पर उपलब्ध है. सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर Netflix के स्ट्रीमिंग फ़ीचर में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हैं:

नेविगेशन
ऐप लॉन्च करने के बाद सुझाई गई शैलियां देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. किसी खास शैली का कॉन्टेंट देखने के लिए, ब्राउज़ करें पर टैप करें. कोई टीवी शो या फ़िल्म खोजने के लिए खोजें पर टैप करें. फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड और रीवाइंड करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें, फिर टाइटल में आगे या पीछे जाने के लिए अपनी उंगली को प्रोग्रेस बार के साथ स्लाइड करें. फ़िल्म से बाहर निकलने के लिए बैक बटन प्रेस करें.

रिज़ोल्यूशन
Echo Show के ज़रिए Netflix के टीवी शो और फ़िल्में 540p SD तक के रिज़ोल्यूशन में स्ट्रीम किए जा सकते हैं.

सबटाइटल और अल्टरनेट
प्लेबैक के दौरान सबटाइटल और अल्टरनेट ऑडियो सेट अप करने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर बने बबल को प्रेस करें.

Amazon Alexa
वॉइस ऐक्टिवेटेड कंट्रोल का इस्तेमाल करें और Amazon Alexa से प्लेबैक कंट्रोल करें या कोई टाइटल चलाएं.

ध्यान दें:
Amazon Alexa वॉइस कमांड के बारे में और जानकारी Amazon सहायता केंद्र पर मिल सकती है.

कम्पैटिबिलिटी
Netflix कॉन्टेंट प्ले करने वाले Echo Show डिवाइस:

  • Echo Show (1ला और 2रा जनरेशन)

  • Echo Show 5 (1ला और 2रा जनरेशन)

  • Echo Show 8 (1ला और 2रा जनरेशन)

  • Echo Show 10

  • Echo Show 15

आपके Echo Show में Netflix ऐप पहले से ही इंस्टाल किया गया है और इसे डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. अपने Echo Show को अपने Netflix अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए, होम स्क्रीन पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ध्यान दें:
पहली बार सेटअप करते हुए, आपको सेटिंग्स >  डिवाइस ऑप्शन > सॉफ़्टवेयर अपडेट देखें पर जाकर ऐप को अपडेट करना पड़ सकता है.

होम स्क्रीन से कनेक्ट करें

  1. Echo Show होम स्क्रीन से, ऊपर की ओर स्वाइप करें और वीडियो चुनें.

  2. वीडियो टैब में, Netflix चुनें और स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देश फ़ॉलो करें.

Alexa के ज़रिए कनेक्ट करें

  1. "Alexa, Netflix खोलो" कहकर Netflix खोलें.

  2. मेंबर साइन इन चुनें.

  3. अपने Netflix का ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें.

  4. जारी रखें चुनें.

अपने डिवाइस पर Netflix खाते से साइन आउट करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. Netflix ऐप खोलें.

  2. मेन्यू मेन्यू चुनें.

  3. साइन आउट करें चुनें.

  4. कन्फ़र्म करने के लिए फिर से साइन आउट करें चुनें.

मिलते-जुलते आर्टिकल