Netflix ऐप के सबसे नए ऐक्सेसिबिलिटी अपडेट यहां दिए गए हैं.
टीवी
अक्टूबर
टाइटल के विवरण पेज पर 'ऑडियो जानकारी' (AD) और 'मूक-बधिरों के लिए सबटाइटल' (SDH) के बैज जोड़े गए हैं, और बैज पर टेक्स्ट-टू-स्पीच को एनेबल कर दिया गया है.
जनवरी
स्क्रीन रीडर और देखना जारी रखें लाइन की समस्या हल की गई.
जब Netflix बैकग्राउंड में चल रहा हो, तो स्पीच रोकें.
जून
साइन अप के समय सामने आने वाली स्क्रीन रीडर की समस्या हल की गई.
अप्रैल
अलग-अलग बटनों और टाइटल के विवरण पेज पर जो स्पीच मौजूद नहीं हैं, जोड़ी गईं.
मार्च
किड्स प्रोफ़ाइल ब्राउज़ करते समय मिसिंग स्पीच की समस्या हल की गई.
साइन अप और टाइटल ब्राउज़ करने दौरान होने वाली 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' से जुड़ी समस्याएं हल की गईं.
सितंबर
कुछ टाइटल में सबटाइटल अचानक गायब हो जाने की समस्या हल की गई.
सबटाइटल न दिखने या बहुत जल्दी हट जाने की समस्या हल की गई.
फ़रवरी
ईमेल/पासवर्ड बदलने से जुड़े कम्युनिकेशन में 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' फ़ीचर को बेहतर बनाया गया.
iOS
मई
ऑडियो जानकारी वाले टाइटल के लिए टाइटल के विवरण पेज पर बैज जोड़ा गया.
VoiceOver के कस्टम ऐक्शन के लिएनया और हॉट टैब में सपोर्ट जोड़ा गया (जैसे कि ट्रेलर प्ले करें, मेरी लिस्ट में जोड़ें).
डायनामिक टाइप सपोर्ट को नया और हॉट टैब में मौजूद टेक्स्ट, आइकॉन और बटनों के लिए जोड़ा गया.
दिसंबर
VoiceOver पर नेविगेट करने के फ़ीचर में फ़ास्ट लाफ़्स में सुधार किया गया.
फ़ास्ट लाफ़्स के सभी बटनों के लिए कस्टम ऐक्शन को एनेबल किया गया (जैसे कि शेयर करें, क्लिप प्ले करें).
जुलाई
डायनामिक टाइप सपोर्ट को होमपेज पर मौजूद सभी कॉन्टेंट के लिए एक्सपैंड किया गया.
टीवी शो या फ़िल्म चुनने के बाद दिखने वाले विवरण पेज पर टेक्स्ट का साइज़ चुनने के लिए डायनामिक टाइप सपोर्ट जोड़ा गया.
साइन-इन में डायनामिक टाइप सपोर्ट जोड़ा गया.
नवंबर
डायनामिक टाइप सपोर्ट को एक्सटेंडेड क्रेडिट, लाइन हेडर और देखना जारी रखें में जोड़ा गया.
टाइटल को जल्द फ़िल्टर करने के फ़ीचर को बेहतर किया गया.
प्लेयर में स्पीड कंट्रोल जोड़ा गया.
आइकॉन (उदाहरण के लिए, Dolby बैज) के लिए लेबल करने को बेहतर बनाया गया.
प्लेयर में ब्राइटनेस कंट्रोल जोड़ा गया.
VoiceOver ऐक्शन को नया और हॉट/जल्द आ रहा है सेक्शन में बेहतर किया गया.
जब VoiceOver चल रहा हो, तब ट्रेलर के ऑटो प्लेबैक को बंद होने के लिए अपडेट किया गया.
इसे अपडेट किया गया है, ताकि जब प्लेबैक वॉल्यूम म्यूट हो तब ट्रेलर के सबटाइटल बोलकर न पढ़ें जाएं.
वॉइस कंट्रोल सपोर्ट को बेहतर किया गया.
प्लेयर कंट्रोल को अपडेट किया गया, ताकि उन्हें टॉगल किया जा सके.
प्लेयर कंट्रोल को छिपने से पहले स्क्रीन पर ज़्यादा देर रहने के लिए अपडेट किया गया.
Android
एपिसोड या फ़िल्म देखने के बाद, जब स्क्रीन रीडर ऐक्टिव हो, तब क्रेडिट देखें बटन पर ध्यान दें.
ऐप में सबटाइटल अपीयरेंस बदलने की क्षमता जोड़ी गई.
टाइटल के विवरण पेज पर 'ऑडियो जानकारी' (AD) और 'मूक-बधिरों के लिए सबटाइटल' (SDH) के बैज जोड़ दिए गए हैं.
खोज फ़ील्ड प्लेसहोल्डर टेक्स्ट का टेक्स्ट कलर कंट्रास्ट बेहतर बनाया गया.
साइन-इन पेज पर बटन के कंट्रोल टाइप को ठीक किया गया.
प्लेयर में बटनों (जैसे कि उनके लेबल और जानकारियां) और कंट्रोल में सुधार के साथ ही टाइटल के विवरण पेज को भी बेहतर बनाया गया.
टेक्स्ट (उदाहरण के लिए, एपिसोड टाइटल) और स्क्रीन रीडर सॉफ़्टवेयर के बीच कम्पैटिबिलिटी में सुधार किया गया.
टाइटल के ब्यौरे वाले पॉप-अप और स्क्रीन रीडर सॉफ़्टवेयर पर मौजूद बटनों की समस्याएं ठीक की गईं.
कैटेगरी नाम के लेबल लाइनों में जोड़े गए.
सहायता पेज पर आइकॉन के लिए लेबल सुधारे गए (उदाहरण के लिए, कॉल खत्म करें बटन).
कुछ प्ले करें फ़ीचर के पीछे जाएं बटन में कॉन्टेंट लेबल जोड़ा गया.
टीवी शो, फ़िल्में और कैटेगरी बटन जो होम स्क्रीन पर होते हैं, उनके लिए टच टार्गेट का साइज़ बढ़ाया गया.
टाइटल के विवरण पेज पर प्ले करें और डाउनलोड करें बटनों का साइज़ बढ़ाया गया.
साइन-अप पेजों पर बंद करें बटनों में कॉन्टेंट लेबल जोड़ा गया.
देखना जारी रखें लाइन पर स्क्रीन रीडर और कॉन्टेंट लेबल से जुड़ी रिडंडंसी ठीक की गईं.
टाइटल विवरण पेज पर बड़े टेक्स्ट और लंबे एपिसोड टाइटल और विवरणों के हैंडलिंग को सुधारा गया.
टाइटल विवरण पेज पर सीज़न सिलेक्टर को बदलकर बटन डाला गया.
अगस्त
फ़ास्ट लाफ़्स फ़ीचर के आइकॉन बटनों पर कॉन्टेंट लेबल जोड़े और सुधारे गए.
लाइनों के नामों को शीर्षक की तरह टैग सुधारा गया, ताकि उन पर आसानी से नेविगेट किया जा सके (Android वर्ज़न 9 या बाद के वर्ज़न वाले फ़ोन पर).
प्लेयर में कंट्रोल दिखाएं बटन जोड़ा गया, ताकि प्लेबैक कंट्रोल को स्क्रीन पर आसानी से वापस लाया जा सके.
प्लेयर कंट्रोल को छिपाने में लगने वाले समय में सुधार किया गया ताकि Android की ऐक्शन लेने में लगने वाले समय की सेटिंग, चुने गए ऑप्शन के मुताबिक रहे.
प्रोफ़ाइल एडिट करने की नई स्क्रीन की समस्याएं हल की गईं.
स्क्रीन रीडर के लिए नेविगेशन टैब के नाम जोड़े गए.
इंटरैक्टिव चॉइस इंटरफ़ेस को बेहतर बनाया गया.
एक्स्ट्रा में ऐक्सेसिबिलिटी को बेहतर बनाया गया.
थंब रेटिंग इंटरफ़ेस में समस्याओं को हल किया गया.