Netflix ऐप के सबसे नए ऐक्सेसिबिलिटी अपडेट यहां दिए गए हैं.
2022
अक्टूबर
टाइटल के विवरण पेज पर 'ऑडियो जानकारी' (AD) और 'मूक-बधिरों के लिए सबटाइटल' (SDH) के बैज जोड़े गए हैं, और बैज पर टेक्स्ट-टू-स्पीच को एनेबल कर दिया गया है.
जनवरी
स्क्रीन रीडर और देखना जारी रखें लाइन की समस्या हल की गई.
जब Netflix बैकग्राउंड में चल रहा हो, तो स्पीच रोकें.
2021
जून
साइन अप के समय सामने आने वाली स्क्रीन रीडर की समस्या हल के गई.
अप्रैल
अलग-अलग बटनों और टाइटल के विवरण पेज पर मिसिंग स्पीच जोड़ी गई.
मार्च
किड्स प्रोफ़ाइल ब्राउज़ करते समय मिसिंग स्पीच की समस्या हल की गई.
जनवरी
साइन अप और टाइटल ब्राउज़ करने दौरान होने वाली 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' से जुड़ी समस्याएं हल की गईं.
2020
सितंबर
कुछ टाइटल में सबटाइटल अचानक गायब हो जाने की समस्या हल की गई.
अप्रैल
सबटाइटल न दिखने या बहुत जल्दी हट जाने की समस्या हल की गई.
फ़रवरी
ईमेल/पासवर्ड बदलने से जुड़े कम्युनिकेशन में 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' फ़ीचर को बेहतर बनाया गया.
2022
मई
ऑडियो जानकारी वाले टाइटल के लिए टाइटल के विवरण पेज पर बैज जोड़ा गया.
जनवरी
नया और हॉट टैब में VoiceOver के कस्टम ऐक्शन के लिए सपोर्ट जोड़ा गया (जैसे कि ट्रेलर प्ले करें, मेरी लिस्ट में जोड़ें).
नया और हॉट टैब में मौजूद टेक्स्ट, आइकॉन और बटनों के लिए डायनामिक टाइप जोड़ा गया है.
2021
दिसंबर
फ़ास्ट लाफ़्स में VoiceOver पर नेविगेट करने के फ़ीचर में सुधार किया गया.
फ़ास्ट लाफ़्स के सभी बटनों के लिए कस्टम ऐक्शन को एनेबल किया गया (जैसे कि शेयर करें, क्लिप प्ले करें).
जुलाई
होम पेज पर मौजूद सभी कॉन्टेंट के लिए डायनामिक टाइप सपोर्ट एक्सपैंड किया गया.
मई
टीवी शो या फ़िल्म चुनने के बाद दिखने वाले विवरण पेज पर टेक्स्ट का साइज़ सिलेक्ट करने के लिए डायनामिक टाइप सपोर्ट जोड़ा गया.