Netflix ऐक्सेसिबिलिटी रिलीज़ के नोट

Netflix ऐप के सबसे नए ऐक्सेसिबिलिटी अपडेट यहां दिए गए हैं.

टीवी

2022

अक्टूबर

  • टाइटल के विवरण पेज पर 'ऑडियो जानकारी' (AD) और 'मूक-बधिरों के लिए सबटाइटल' (SDH) के बैज जोड़े गए हैं, और बैज पर टेक्स्ट-टू-स्पीच को एनेबल कर दिया गया है.

जनवरी

  • स्क्रीन रीडर और देखना जारी रखें लाइन की समस्या हल की गई. 

  • जब Netflix बैकग्राउंड में चल रहा हो, तो स्पीच रोकें.

2021

जून

  • साइन अप के समय सामने आने वाली स्क्रीन रीडर की समस्या हल के गई. 

अप्रैल

  • अलग-अलग बटनों और टाइटल के विवरण पेज पर मिसिंग स्पीच जोड़ी गई. 

मार्च

  • किड्स प्रोफ़ाइल ब्राउज़ करते समय मिसिंग स्पीच की समस्या हल की गई.

जनवरी

  • साइन अप और टाइटल ब्राउज़ करने दौरान होने वाली 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' से जुड़ी समस्याएं हल की गईं.

2020

सितंबर

  • कुछ टाइटल में सबटाइटल अचानक गायब हो जाने की समस्या हल की गई.

अप्रैल

  • सबटाइटल न दिखने या बहुत जल्दी हट जाने की समस्या हल की गई.

फ़रवरी

  • ईमेल/पासवर्ड बदलने से जुड़े कम्युनिकेशन में 'टेक्स्ट-टू-स्पीच' फ़ीचर को बेहतर बनाया गया.

iOS

2022

मई

  • ऑडियो जानकारी वाले टाइटल के लिए टाइटल के विवरण पेज पर बैज जोड़ा गया.

जनवरी

  • नया और हॉट टैब में VoiceOver के कस्टम ऐक्शन के लिए सपोर्ट जोड़ा गया (जैसे कि ट्रेलर प्ले करें, मेरी लिस्ट में जोड़ें).

  • नया और हॉट टैब में मौजूद टेक्स्ट, आइकॉन और बटनों के लिए डायनामिक टाइप जोड़ा गया है.

2021

दिसंबर

  • फ़ास्ट लाफ़्स में VoiceOver पर नेविगेट करने के फ़ीचर में सुधार किया गया.

  • फ़ास्ट लाफ़्स के सभी बटनों के लिए कस्टम ऐक्शन को एनेबल किया गया (जैसे कि शेयर करें, क्लिप प्ले करें). 

जुलाई

  • होम पेज पर मौजूद सभी कॉन्टेंट के लिए डायनामिक टाइप सपोर्ट एक्सपैंड किया गया.

मई

  • टीवी शो या फ़िल्म चुनने के बाद दिखने वाले विवरण पेज पर टेक्स्ट का साइज़ सिलेक्ट करने के लिए डायनामिक टाइप सपोर्ट जोड़ा गया.

जनवरी

2020

नवंबर

  • डायनामिक टाइप सपोर्ट एक्सटेंडेड क्रेडिट, लाइन हेडर और देखना जारी रखें में जोड़ा गया.

  • टाइटल को जल्द फ़िल्टर करने के फ़ीचर को बेहतर किया गया.

अक्टूबर

जून

  • आइकॉन (उदाहरण के लिए, Dolby बैज) के लिए लेबल करने को बेहतर बनाया गया.

मई

अप्रैल

  • नया और ज़ोरदार जल्द आ रहा है/ सेक्शन में वॉइस ओवर ऐक्शन को बेहतर किया गया.

फ़रवरी

  • जब वॉइसओवर चल रहा हो, तब ट्रेलर के ऑटो प्लेबैक को बंद होने के लिए अपडेट किया गया.

  • इसे अपडेट किया गया है, ताकि जब प्लेबैक वॉल्यूम म्यूट हो तब ट्रेलर के सबटाइटल बोलकर न पढ़ें जाएं.

2019

दिसंबर

  • वॉइस कंट्रोल सपोर्ट को बेहतर बनाया गया.

जून

  • प्लेयर कंट्रोल को अपडेट किया गया, ताकि उन्हें टॉगल किया जा सके.

  • प्लेयर कंट्रोल को छिपने से पहले स्क्रीन पर ज़्यादा देर रहने के लिए अपडेट किया गया.

Android

2023

जनवरी

  • एपिसोड या फ़िल्म देखने के बाद, जब स्क्रीन रीडर ऐक्टिव हो, तब क्रेडिट देखें बटन पर ध्यान दें.

2022

अक्टूबर

  • ऐप में सबटाइटल अपीयरेंस बदलने की क्षमता जोड़ी गई.

  • टाइटल के विवरण पेज पर 'ऑडियो जानकारी' (AD) और 'मूक-बधिरों के लिए सबटाइटल' (SDH) के बैज जोड़ दिए गए हैं.

जुलाई

  • खोज फ़ील्ड प्लेसहोल्डर टेक्स्ट का टेक्स्ट कलर कंट्रास्ट बेहतर बनाया गया.

  • साइन-इन पेज पर बटन के कंट्रोल टाइप को ठीक किया गया.

जून

  • प्लेयर में बटनों (जैसे कि उनके लेबल और जानकारियां) और कंट्रोल में सुधार के साथ ही टाइटल के विवरण पेज को भी बेहतर बनाया गया.

मार्च

  • टेक्स्ट (उदाहरण के लिए, एपिसोड टाइटल) और स्क्रीन रीडर सॉफ़्टवेयर के बीच कम्पैटिबिलिटी में सुधार किया गया.

फ़रवरी

  • टाइटल के ब्यौरे वाले पॉप-अप और स्क्रीन रीडर सॉफ़्टवेयर पर मौजूद बटनों की समस्याएं ठीक की गईं.

जनवरी

  • कैटेगरी नाम के लेबल लाइनों में जोड़े गए.

  • सहायता पेज पर आइकॉन के लिए लेबल सुधारे गए (उदाहरण के लिए, कॉल खत्म करें बटन).

  • कुछ प्ले करें फ़ीचर के वापस जाएं बटन में कॉन्टेंट लेबल जोड़ा गया.

  • टीवी शो, फ़िल्में, और कैटेगरी बटन जो होम स्क्रीन पर होते हैं, उनके लिए टच टार्गेट का साइज़ बढ़ाया गया.

  • टाइटल विवरण पेज पर प्ले और डाउनलोड बटनों का साइज़ बढ़ाया गया.

  • साइन-अप पेजों पर बंद करें बटनों में कॉन्टेंट लेबल जोड़ा गया.

2021

दिसंबर

  • देखना जारी रखें लाइन पर स्क्रीन रीडर और कॉन्टेंट लेबल से जुड़ी रिडंडंसी ठीक की गईं.

नवंबर

  • टाइटल विवरण पेज पर बड़े टेक्स्ट और लंबे एपिसोड टाइटल और विवरणों के हैंडलिंग को सुधारा गया.

  • टाइटल विवरण पेज पर सीज़न सिलेक्टर को बदलकर बटन डाला गया.

अगस्त

2020

नवंबर

  • लाइनों के नामों को शीर्षक की तरह टैग सुधारा गया, ताकि उन पर आसानी से नेविगेट किया जा सके (Android वर्ज़न 9 या बाद के वर्ज़न वाले फ़ोन पर).

  • प्लेयर में कंट्रोल दिखाएं बटन जोड़ा गया, ताकि प्लेबैक कंट्रोल को स्क्रीन पर आसानी से वापस लाया जा सके.

मई

  • प्लेयर कंट्रोल को छिपाने में लगने वाले समय में सुधार किया गया ताकि Android की ऐक्शन लेने में लगने वाला समय की सेटिंग चुने गए ऑप्शन के मुताबिक बन जाए.

  • प्रोफ़ाइल एडिट करने की नई स्क्रीन की समस्याएं हल की गईं.

  • स्क्रीन रीडर के लिए नेविगेशन टैब के नाम जोड़े गए.

2019

दिसंबर

अक्टूबर

  • इंटरैक्टिव चॉइस इंटरफ़ेस को बेहतर बनाया गया.

अगस्त

जुलाई

  • एक्स्ट्रा में ऐक्सेसिबिलिटी को बेहतर बनाया गया.

जून

  • थंब रेटिंग इंटरफ़ेस में समस्याओं को हल किया गया.

मिलते-जुलते आर्टिकल