Netflix पर 'यह ऑनलाइन सर्विस अब उपलब्ध नहीं है' मेसेज दिखाई दे रहा है.
अगर आपको अपने Nintendo Wii U पर यह एरर मेसेज मिलता है कि:
एरर कोड: 102-2882
यह ऑनलाइन सर्विस अब उपलब्ध नहीं है
असुविधा के लिए हमें खेद है.
इसका मतलब है कि अब Nintendo Wii U सिस्टम पर Netflix का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. Netflix का लुत्फ़ उठाने के लिए, आपको किसी Netflix सपोर्टेड डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.