किसी गेम को कैसे डिलीट करें

गेम खेल चुके? इसे अपने डिवाइस से हटाने का तरीका यहां देखें.

अगर कोई गेम क्लाउड में सेव करने की सुविधा को सपोर्ट नहीं करता है, तो उस गेम को डिलीट करने से आपके गेम सेव भी हमेशा के लिए मिट जाएंगे.

Android फ़ोन और टैबलेट

गेम्स Play Store ऐप से अनइंस्टॉल किए जाने चाहिए. उन्हें Netflix ऐप से डिलीट नहीं किया जा सकता. अगर आपके डिवाइस में Play Store ऐप नहीं है, तो मदद के लिए Google की सहायता साइट पर जाएं.

  1. Google Play Store ऐप खोलें.

  2. सर्च बार में गेम खोजें.

  3. खोज के नतीजों में गेम पर टैप करें.

  4. अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.

  5. अनइंस्टॉल करें पर दोबारा टैप करें. गेम हट जाएगा.

iPhone, iPad और iPod touch

अपने iPhone, iPad या iPod touch में मौजूद किसी Netflix गेम को अनइंस्टॉल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप फ़ॉलो करें.

  1. गेम ऐप को टैप करके रखें.

  2. ऐप हटाएं पर टैप करें.

  3. प्रॉम्प्ट किए जाने पर ऐप डिलीट करें पर टैप करें.

  4. डिलीट करें पर टैप करें.


मिलते-जुलते आर्टिकल