Netflix कैंसल करने के बाद भी चार्ज लिया गया
अगर आपका अकाउंट कैंसल कर दिया गया था, लेकिन आपको अभी भी चार्ज दिखाई दे रहा है, तो शायद आपने या आपके अकाउंट को इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति ने गलती से उसे रीस्टार्ट कर दिया हो. अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
netflix.com में साइन इन करके नीचे दिए गए काम करें:
अपना अकाउंट कैंसल करें.
netflix.com/cancelplan पर जाएं.
कैंसलेशन पूरा करें चुनें. आपकी मौजूदा बिलिंग सायकल खत्म होने पर आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और आपसे फिर से चार्ज नहीं लिया जाएगा.
अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल दें ताकि कोई उसे रीस्टार्ट न कर सके.
netflix.com/password पर जाकर अपना पासवर्ड बदल दें.
सभी डिवाइस से साइन आउट करें मेसेज वाला बॉक्स चेक करना न भूलें. ऐसा करने से आपका मौजूदा पासवर्ड बदल जाएगा. साथ ही, उन सभी डिवाइस से साइन आउट हो जाएगा, जिन पर आपका अकाउंट अब भी साइन इन होगा.
क्या आपको जो चाहिए वह नहीं मिल रहा है? Netflix द्वारा लगाए गए अनधिकृत या अज्ञात चार्जेस या Netflix ने दो बार चार्ज लिया आर्टिकल भी देखें.