Netflix यह मेसेज दिखाता है, 'कृपया आगे बढ़ने के लिए कुकीज़ एनेबल करें.'

इस एरर मेसेज का मतलब है कि netflix.com को काम करने के लिए जिन कुकीज़ की ज़रूरत है, उन्हें आपके वेब ब्राउज़र की कोई सेटिंग ब्लॉक कर रही है. कुकीज़ चालू करने के लिए ये स्टेप फ़ॉलो करें.

फ़ोन और टैबलेट

  1. Chrome के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें.

  2. बाएं तरफ़, प्रायवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

  3. थर्ड-पार्टी कुकीज़ पर क्लिक करें.

  4. पक्का करें कि थर्ड-पार्टी कुकीज़ इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाली सेटिंग चालू है.

  5. Netflix दोबारा चलाएं.

  1. सेटिंग्स ऐप खोलें.

  2. लिस्ट में Safari को ढूंढें और उस पर टैप करें.

  3. सभी कुकीज़ ब्लॉक करें ऑप्शन बंद करें.

  1. अपना Samsung ब्राउज़र खोलें.

  2. नीचे दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

  3. सेटिंग्स पर टैप करें.

  4. साइट्स और डाउनलोड्स पर टैप करें.

  5. साइट अनुमतियां पर टैप करें.

  6. कुकी़ज़ पर टैप करें.

  7. कुकीज़ का इस्तेमाल करने की अनुमति दें ऑप्शन चालू करें.

  8. Netflix दोबारा चलाएं.

कंप्यूटर

  1. ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग्स > सिक्योरिटी और प्राइवेसी > कुकीज़ और साइट का अन्य डेटा पर क्लिक करें.

  3. कुकीज़ का इस्तेमाल करने की अनुमति दें ऑप्शन चालू करें.

  1. ब्राउज़र के ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स और ज़्यादा पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग पर क्लिक करें.

  3. कुकी और साइट अनुमतियां पर क्लिक करें.

  4. कुकी और साइट का डेटा मैनेज और डिलीट करें पर क्लिक करें.

  5. पक्का करें कि साइटों को कुकी का डेटा सेव करने और उसका इस्तेमाल करने की अनुमति दें (सुझाव) ऑप्शन चालू है.

  1. ब्राउज़र के ऊपर दाएं कोने में, मेन्यू पर क्लिक करें.

  2. सेटिंग्स > प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें

  3. एनहैंस्ड ट्रैकिंग प्रोटेक्शन में स्टैंडर्ड पर क्लिक करें.

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में Safari पर क्लिक करें.

  2. Settings पर क्लिक करें, फिर Advanced पर क्लिक करें.

  3. देख लें कि सभी कुकीज़ ब्लॉक करें वाला बॉक्स अनचेक किया हुआ है.

  4. विंडो को बंद करके Netflix दोबारा चालू करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल