Into the Dead 2: Unleashed - गेमप्ले से जुड़े सवाल
क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.
ये रहे संभावित स्पॉइलर.
Into the Dead 2: Unleashed को Netflix मेंबर्स Android फ़ोन और टैबलेट, iPhone, iPad या iPod touch पर अपने मोबाइल ऐप के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको बता दें कि App Store में दो मिलते-जुलते वर्ज़न है. Netflix वर्ज़न वाले गेम के आइकन पर Netflix के 'N' का लोगो दिखेगा.
इस गेम की कहानी और सूचनाएं ओरिजनल Into the Dead 2 की तरह ही हैं, बस गेम के मैकेनिक्स में कुछ अंतर हैं, जैसे की इन-ऐप खरीदारियों की सुविधा हटा दी है. यह गेम पूरी तरह से अलग है. आप अपने डिवाइस पर दोनों वर्ज़न साथ में रख सकते हैं, लेकिन एक वर्ज़न में खेले गए गेम की प्रगति दूसरे वर्ज़न में शेयर नहीं होगी.
कंट्रोल कस्टमाइज़ करना
मुख्य मेन्यू पर जाकर नीचे बाईं ओर रेंच आइकॉन > कंट्रोल पर टैप करके कोई कंट्रोल लेआउट चुनें. खेलते समय आप 'पॉज़ करें' बटन को दबाकर भी ऐसा कर सकते हैं.
ग्राफ़िक एडजस्ट करना
आप गेम के ग्राफ़िक कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इससे आपके डिवाइस पर गेम ज़्यादा बढ़िया तरीके से चलेगा. मुख्य मेन्यू पर जाकर नीचे बाईं ओर रेंच आइकॉन > ग्राफ़िक्स पर टैप करें और मैक्स, हाई, मीडियम या लो में से कोई ऑप्शन चुनें और लागू करें पर टैप करें.
भाषा बदलें
गेम की भाषा आपके Netflix प्रोफ़ाइल की भाषा से अपने आप मैच हो जाएगी. आप गेम में जाकर भी भाषा चुन सकते हैं. मुख्य मेन्यू पर जाकर नीचे बाईं ओर रेंच आइकॉन > भाषा पर टैप करके कोई भाषा चुनें.
स्टोरी मोड
इस मोड में 7 चैप्टर हैं (कुल 60 स्टेज). स्टोरी का हर स्टेज पूरा करके स्टार (हर स्टेज में ज़्यादा से ज़्यादा 5 स्टार) और गोल्ड कमाएं. आप स्टोरी के किसी लेवल को जितनी बार चाहें, उतनी बार फिर से खेल सकते हैं. ज़्यादा स्टार कमाने के लिए स्टोरी की चुनौतियां पूरी करें और इन स्टार से कई तरह के रिवॉर्ड अनलॉक करें और अतिरिक्त स्टेज एक्सेस करें.
डेली मोड
इस मोड से स्टेज 8 अनलॉक होता है. इसका उद्देश्य असाइन किए गए हथियार और साथियों का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा ज़ॉम्बी का खात्मा करना है. रिवार्ड अनलॉक करने के लिए ज़रूरी किल संख्या को पूरा करें. डेलीज़ हर रोज़ रीफ़्रेश होते हैं.
साइड स्टोरी
आप 8 ओरिजनल स्टोरी के ज़रिए यह गेम खेल सकते हैं. स्टोरी मोड में कुछ खास स्टेज पूरे करने के बाद ये स्टोरी अनलॉक होती हैं. हर साइड स्टोरी के लिए आपको अलग-अलग रिवॉर्ड मिलेंगे.
ईवेंट
यह गेम मोड स्टेज 32 पर पहुंचने के बाद अनलॉक होता है. हर ईवेंट के एक निश्चित संख्या में स्टेज और उनके निर्धारित लक्ष्य होते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको पॉइंट मिलते हैं जिनसे आप रिवॉर्ड अनलॉक कर सकते हैं. साथ ही, इससे आप लीडरबोर्ड पर दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले अपनी स्थिति देख सकते हैं. अगर आप किसी स्टेज को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपके पास रिवाइव करने या अपने सफ़र को खत्म करने का विकल्प होगा. अगर आप अपना सफ़र खत्म करते हैं या ईवेंट टाइमर खत्म हो जाता है, तो ईवेंट मोड रीसेट हो जाता है.
ईवेंट में कठिनाई के 3 स्तर होते हैं: रेग्युलर, प्रो और एलीट. मुख्य कैंपेन के खत्म हो जाने के बाद, एलीट मोड अनलॉक हो जाता है.
स्टार
हर स्टेज के लक्ष्य पूरे करने पर प्लेयर्स को स्टार मिलेंगे. लेवल अनलॉक करने के लिए चैलेंज स्टार की ज़रूरत होती है. प्लेयर जितने स्टार इकट्ठा करेंगे, वे उतने ही हथियार, साथी और बूस्ट अनलॉक कर सकेंगे.
गोल्ड
गोल्ड जीतने के लिए स्टोरी, ईवेंट या डेली मोड पूरे करें. गोल्ड का इस्तेमाल हथियारों और साथियों को अपग्रेड करने के लिए किया जाता है.
क्राउन
क्राउन जीतने के लिए डेली मिशन पूरे करने होते हैं. इनका इस्तेमाल प्राइज़ लैडर में नए हथियार अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है जिनका इस्तेमाल पूरे गेम में किया जा सकता है.
हथियार कैसे अनलॉक करें
हथियारों को स्टार की मदद से अनलॉक किया जाता है और हर स्टेज में चुनौतियां पूरी करने के लिए स्टार मिलते हैं.हथियारों को कैसे अपग्रेड करें
ज़ॉम्बी मारकर हर हथियार को अपग्रेड किया जा सकता है. हर एक दुश्मन का खात्मा करने पर उस विशिष्ट आइटम के लिए XP मिलेगा. जब किसी आइटम का XP अपग्रेड के लिए तैयार हो, तो मुख्य मेनू में हथियार टैब पर टैप करें और गोल्ड का इस्तेमाल करके अपग्रेड करें. जीतने पर हथियारों की स्किन अनलॉक हो जाती है.
उपलब्ध हथियार:
डिफ़ेंडर D9 - लंबे समय से इस्तेमाल होने वाला भरोसेमंद हथियार. यह बुरे वक्त में काम का साथी साबित हुआ है.
G911 एन्फ़ोर्सर - हल्का और ज़्यादा क्षमता वाला. पुलिस अधिकारियों को इस पर बेहद भरोसा है.
R77 रैपिड - सिंगल शॉट चलाने और अंधाधुंध गोलियां बरसाने, इन दोनों ही लिहाज़ से रैपिड बेमिसाल है. इस मशीनी पिस्तौल ने कई वर्ल्ड लीडर्स की जान बचाई है.
हैमरहेड 357 - भारी, धीमी और बेहतरीन स्टॉपिंग पावर. यह रिवॉल्वर होने पर लोग आपसे पंगा लेने से डरेंगे.
G911 ब्लैक वेल - "ब्लैक वेल" कोडनेम वाले एक गुप्तचर द्वारा भारी खून-खराबे के लिए बनाई गई इस कस्टमाइज़ की गई G911 में सप्रेसर, लेज़र साइट और एक्सटेंडेड मैगज़ीन है.
कार्टेल ट्विंस - मशहूर क्राइम बॉस की पसंद कस्टम 9mm पिस्तौल. मज़ा दोगुना करें.
ड्रैगन IX - एक दुर्लभ और विंटेज कैवल्री रिवॉल्वर जिसमें शॉटगन शेल दागने के लिए एक अलग बैरल मौजूद है. गृह युद्ध में इसका इस्तेमाल मशहूर है.
अल्फ़ा और ओमेगा - शुरुआत और अंजाम. हर शुरू की गई लड़ाई को ये खत्म करते हैं.
ब्रूट डबल - एक पुराने ढंग की फ़ार्म शॉटगन जो वज़न मे तो हल्की है, लेकिन इसका टशन बहुत भारी है. नज़दीकी रेंज के लिए बेहतरीन.
जस्टिस M32 - आप जहां जाएंगे, आपकी हुकूमत चलेगी. धीमी, लेकिन चौड़े क्षेत्र पर ज़ोरदार वार के लिए बढ़िया.
ASH-20 ब्रीचर - लड़ाई के लिए बेहतरीन इस पूरी तरह से ऑटोमैटिक शॉटगन को मिलग्राम ने बनाया था. यह युद्धक्षेत्र मे इमारतों पर हमले के लिए बेहतरीन है. सैनिक अधिकारी गार्सिया ने इसका एक और इस्तेमाल ढूंढ निकाला था.
S-12 रायट - भीड़ को नियंत्रित करने के लिहाज़ से लाजवाब इस शॉटगन को कोई जवाब नहीं.
ब्रूट इन्फ़र्नो - संग्रह करने लायक यह बंदूक पहले किसी तेल के बड़े सौदागर की शान बढ़ाती थी. यह एक साथ दोनों बैरल्स से आग उगलते हुए ज़ोरदार धमाका करती है.
द सर्जन - आधिकारिक रूप से सर्ज कॉम्पैक्ट के रूप में ब्रांड किए गए, द सर्जन को यह नाम दुश्मन के टुकड़े-टुकड़े कर देने की इसकी क्षमता की वजह से मिला है. इसकी धुआंधार गोलियां बरसाने और दूर तक मार करने की क्षमता बेहद उपयोगी है, लेकिन इसका शिकार मुश्किल से ही बच पाता है.
X-12 टायरेंट - इस शॉटगन को बचाव के लिए बनाया गया था, लेकिन इसके बेहद शक्तिशाली होने की वजह से यह कम पैमाने पर बनाई जाती है.
कोलोसस - कोलोसस कम रेंज वाली, लेकिन भयंकर तरीके से गोलीबारी करने वाली बंदूक है. बस रीलोड करते समय बचकर रहें.
बैंडिट T9 - एक कुख्यात हथियार जिसका पहला सड़कों पर बोलबाला था. बारूद ही बारूद.
MT-56A टैक्टिकल - बॉडीगार्ड और स्ट्राइक टीम के लिए खास तौर से बनाई गई. कहर ढाना इसका एक और छोटा सा मिशन है.
PP20 डॉब्लेंकोव - हाई-टेक नाइट-विज़न गॉगल्स के साथ आने वाली और बिना आवाज़ हमला करने वाली PP20 डॉब्लेंकोव बेहद खामोशी से अपने शिकार को हमेशा के लिए खामोश कर देती है.
एज़ेक - एज़ेक का छोटा आकार SMG की दुनिया में क्रांति लेकर आया है. यह आपकी मुट्ठी में बंद बारूदी धमाका है.
T19 रैटलस्नेक - बेहद तेज़. भरोसेमंद. खतरनाक. रैटलस्नेक अपने आप में बेजोड़ है.
रेडैक्टेड - इस सरप्रेस्ड प्रोटोटाइप को गुपचुप तरीके से CQB ऑपरेशन करने के लिए बनाया गया था -- यह हद से ज़्यादा खतरनाक है.
फ़ेट एंड फ़ॉर्च्यून - SMG का यह जोड़ा पहले एक ऐसे शक्तिशाली CEO को उपहार में दिया गया था जो अपनी किस्मत अपने हाथों से लिखने में यकीन करता था.
A45 एपेक्स - आकार में छोटी इस SMG को SWAT टीम्स बेहद पसंद करती हैं, क्योंकि यह उन्हें फ़ायर मोड जितनी ही आसानी से रणनीतियां बदलने की भी सुविधा देती है.
मिलिशिया HK-5A - हमला करने में बहुत ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले हथियारों में से एक. लड़ाई शुरू करें.
ARC-4 गुरिल्ला - जंगल में निर्मित इस क्लासिक ARC को कई लोकप्रिय फ़िल्मों और टीवी शो में दिखने के बाद प्रसिद्धि मिली.
ARC-7 लीजन - युद्ध के लिए बना. आप थक जाएंगे, लेकिन यह कभी नहीं थकेगी.
ARC-9 बटालियन - प्रतिबंधित, मिलिट्री-ग्रेड हार्डवेयर जिसमें दोहरी मैगज़ीन और अंडरबैरल ग्रेनेड लॉन्चर है.
K1 स्ट्राइकर - स्ट्राइकर का काम भी अपने नाम की तरह ही है. यह सेमी-ऑटो मोड में बिल्कुल सटीक और मारक हमला करती है, लेकिन फ़ुल-ऑटो मोड में स्टैंडर्ड राउंड में भी माहिर है.
ARC-11 शैडो - खुफ़िया ऑपरेशन के लिए बनाई गई, क्लासिक ARC फ़ॉर्मूले के इस नए रूप में एक सेकंड फ़ायर मोड है जिससे शिकार को भेदकर रख देने वाली गोलियां दागी जा सकती हैं.
एस्कॉर्पियन III - एक माफ़िया बॉस ने विश्वासघाती हत्यारों को दो स्कॉर्पियन की मदद से अपने काबू में किया. यह हथियार आखिरी चेतावनी के तौर पर उसके ऑफ़िस में माउंट करके रखा गया था.
ARC-12 वैनगार्ड - ब्रीच और क्लियर ऑपरेशन में बेहतरीन तरीके से हमला करने के लिए निर्मित और पूरी तरह से ऑटोमैटिक इस ARC वैरिएंट में एक अंडरबैरल शॉटगन होती है.
वाइल्ड स्पर - अपने ज़माने में इस वेस्टर्न क्लासिक ने अनगिनत अपराधियों का सफ़ाया किया था. यह और ज़्यादा एक्शन के लिए तैयार है.
प्रीडेटर 308 - शिकारी का लंबी रेंज वाला शक्तिशाली हथियार जिससे बिल्कुल सटीक निशाना लगाया जा सकता है.
जैवेलिन AP51 - खतरनाक तरीके से शक्तिशाली. .50 कैलिबर का स्नाइपर राइफ़ल जो अपने शिकार को भेद डालती है. हिंट: धमाकेदार गोला-बारूद के साथ बेहतरीन.
F300 कार्बाइन - इस तेज़ गति से हमला करने वाली और सटीक राइफ़ल में एक धारदार लंबा चाकू होता है जिसका इस्तेमाल नज़दीकी हमले में बचाव के लिए किया जा सकता है.
कोबाल्ट Mk. IV - यह टॉप-सीक्रेट, एंटी-मटीरियल राइफ़ल बिजली की गति से भेदक फ़ायर करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड का इस्तेमाल करती है.
स्पेक्ट्रल II - इस आधुनिक और हल्के कंपाउंड धनुष की कमान तेज़ी से चढ़ाई जा सकती है, लेकिन इससे होने वाला तीरों का प्रहार बेहद घातक होता है. ज़्यादातर तीरों को शिकार के शरीर से निकालकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्पिरिट DDX - खामोशी से हमला करने वाला, घातक और इसके बोल्ट का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे चलाने के लिए कौशल की ज़रूरत होती है.
एब्सॉल्यूशन - यह रहस्यमय हथियार तेज़ी से एक के बाद एक कई बोल्ट बरसा सकता है या पूरी ताकत से एक सिंगल बोल्ट दाग सकता है.
V.L.A.D. - वेरी लार्ज ऐरो डिस्पेंसर को एक बेहद प्रतिभाशाली इंजीनियर ने कहर बरपाने के लिए बनाया था. एक साथ कई शिकार करने में माहिर इसकी बर्छियों का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
फेंककर हमला करने के लिए खंजर - छोटा. तेज़. खामोशी से हमला करने वाला. फेंककर हमला करने के लिए इस्तेमाल होने वाले खंजर वाकई जानलेवा हैं... बस निशाना नहीं चूकना चाहिए.
आफ़्टरशॉक - कस्टमाइज़ किया गया यह हथियार जानलेवा हमले से बचने के लिए है. यह कमाल का हथियार न केवल अपने शिकार को मौत की नींद सुलाता है, बल्कि आस-पास के दुश्मनों की बोलती बंद कर देता है.
नेलबाइटर - निर्माण और विध्वंस, दोनों के लिए ही बेहतरीन यह हथियार नेलगन का नया रूप है जो दुनिया को तबाह करने के लिए तैयार है.
GL-03 क्रैंपस - विंटेज मिलिट्री ग्रेनेड लॉन्चर जिसमें एक नई तरह की हार्मोनिका मैगज़ीन होती है. आप खुराफ़ात करेंगे या शराफ़त दिखाएंगे?
बेनब्रिज M14 - एक मग़रुर आविष्कारक, एस. जी. बेनब्रिज के दिमाग की उपज, यह मशीन गन बस ट्रिगर को हल्के से दबाते ही बेहिसाब गोलियों की बौछार कर देती है.
हेलफ़ायर - यह कस्टम बिल्ट हथियार किसी एक शिकार को निशाना बनाकर उसे मौत की नींद सुला सकता है या फिर आग उगलते धमाके से अपने दायरे में आने वाली हर चीज़ को जलाकर खाक कर सकता है.
सॉ-टूथ - यह सॉ ब्लेड लॉन्चर कहर ढाने के लिए तैयार किया गया था. यह एक कदम और आगे साबित हुआ.
MGN-6 जगरनॉट - लेड का तूफ़ान, लड़ाकू हेलिकॉप्टर का फ़ायरपावर अब आपके हाथों में है. बस इसके वाइंड-अप टाइम और लंबे रीलोड का ध्यान रखें.
XM-4 टाइटन - आधुनिक रॉकेट लॉन्चर जो गाड़ियों, गन नेस्ट और आपसे टकराने की बेवकूफ़ी करने वाली हर चीज़ को तबाह कर देता है.
M2020 हारबिंजर - आपके लिए लकी, इस मशीन गन की बेल्ट ऐसे राउंड के लिए तैयार की गई है जो यकीनन आपके दुश्मनों का नामोनिशान मिटा देंगे.
G-8 मरॉडर - खतरनाक मरॉडर ने अपने ज़माने में कई धमाके किए हैं. सभी के सभी छह कातिलाना शेल का हमला करके अपनी मर्ज़ी पूरी करें.
हथियारों को चुनने की सुविधा देने वाली स्क्रीन पर ये हथियार उपलब्ध नहीं हैं, बल्कि ये सिर्फ़ खेलने के दौरान ही उपलब्ध होते हैं.
चाकू - प्लेयर्स को हर दौड़ शुरू होने से पहले एक चाकू दिया जाता है. अगर आपको किसी ज़ॉम्बी ने पकड़ लिया है, तो ये चाकू जान बचाने में कारगर साबित हो सकते हैं.
ग्रेनेड - स्क्रीन पर दिख रहे ग्रेनेड बटन की मदद से ज़ॉम्बीज़ पर ग्रेनेड से हमला किया जा सकता है. प्लेयर्स को हर दौड़ की शुरुआत में एक ग्रेनेड दिया जाता है और हथियारों के क्रेट से अतिरिक्त चाकू मिल सकते हैं.
चेन-सॉ - गैस से चलने वाला छंटाई करने का टूल. पेड़ों की छंटाई करने, आग जलाने के लिए लकड़ियां काटने और मृतकों को निपटाने के काम आता है.
स्क्रब कटर - सामने के अहाते को साफ़-सुथरा रखता है और ज़ॉम्बीज़ में अफ़रा-तफ़री मचाता है. चेनसॉ के मुकाबले ज़्यादा ईंधन ले जाने वाला और ज़्यादा रेंज वाला.
गेम खेलने पर साथी अनलॉक होते हैं. ये ज़ॉम्बीज़ से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं.
उपलब्धसाथी:
क्रॉसब्रीड - आपका साथ देने के लिए आपका भरोसेमंद साथी. यह ज़ॉम्बीज़ से निपटने के लिए तैयार है.
खास खूबियां: कोई भी नहीं
बुल मैस्टिफ़ - ज़ोरदार हमलावर. यह कमाल का ज़ॉम्बी अटैक डॉग है.
खास खूबियां: कोई भी नहीं
गोल्डेन रिट्रीवर - स्टोरी मोड में इसे अपने साथ ले जाएं, ताकि यह आपके लिए बोनस गोल्ड को खोदकर निकाल सके.
खास खूबियां: स्टोरी मोड में अतिरिक्त सोना ढूंढकर निकालता है
जर्मन शेफ़र्ड - एक वफ़ादार दोस्त जो हमेशा आपकी रक्षा करेगा. इसके पास रन के दौरान आपको बचाने का मौका होता है.
खास खूबियां: बचाने का मौका
बॉर्डर कॉली - यह गोला-बारूद ढूंढने में माहिर है. अगर आपके पास गोला-बारूद की कमी हो गई है, तो यह मदद के लिए हाज़िर है.
खास खूबियां: इससे आपको मिलते हैं गोला-बारूद के अतिरिक्त क्रेट
मलय का टाइगर - खतरनाक किलर. इसके पास रन के दौरान आपको बचाने का मौका होता है.
खास खूबियां: बचाने का मौका
बंगाल टाइगर - कमाल की किलिंग मशीन. इसके पास रन के दौरान आपको बचाने का मौका होता है.
खास खूबियां: बचाने का मौका
भेड़ियों का सरदार - इस खूंखार शिकारी को अकेला समझने की गलती न करें - ज़रूरत पड़ने पर आप इसके पूरे झुंड को बुला सकते हैं.
खास खूबियां: ज़ॉम्बीज़ को मारने के लिए भेड़ियों के पूरे झुंड को बुलाएं
भालू - एक ताकतवर साथी, जिसकी दहाड़ दुश्मनों का चैन छीन लेती है.
खास खूबियां: दहाड़ लगाकर दुश्मनों का ध्यान भंग करता है और उन्हें एक जगह पर सुन्न कर देता है.
प्यूमा - एक चालाक शिकारी, जिसकी दहाड़ सुनकर आस-पास के दुश्मन खिंचे चले आते हैं.
खास खूबियां: और ज़्यादा ज़ॉम्बीज़ को बुलाता है.
डॉबरमैन और पपी - यह निडर मां खोजने और बचाव करने के लिए प्रशिक्षित है. यह आपके साथ रहकर आपको बचा सकती है या फिर गोला-बारूद, ग्रेनेड और चाकू ढूंढकर ला सकती है.
खास खूबियां: गोला-बारूद, चाकू या ग्रेनेड ढूंढती है. बचाने का मौका.
क्या आपको Into the Dead 2: Unleashed के बारे में और जानकारी चाहिए? गेम के सहायता पेज पर जाएं