कोई टीवी शो या फ़िल्म आपके देश में उपलब्ध क्यों नहीं है?

किसी टीवी शो या फ़िल्म के एक देश या इलाके में उपलब्ध होने और दूसरे में उपलब्ध ना होने की कई वजहें हो सकती हैं, जिसमें ये शामिल हैं:

इलाके में लोकप्रियता

हम पूरी कोशिश करते हैं कि किसी इलाके में ऐसे टाइटल उपलब्ध कराएं, जिसे वहां के लोग पसंद करें. अमेरिका में मेंबर्स को जो पसंद आता है, ज़रूरी नहीं यूनाइटेड किंगडम में भी उसे पसंद किया जाए, जबकि इन दोनों देशों में अंग्रेज़ी ही बोली जाती है.

राइट्स के कई ओनर या राइट्स उपलब्ध ना होना

किसी टाइटल के राइट्स कई स्टूडियो या डिस्ट्रिब्यूटर्स के पास हो सकते हैं. हमारे पास किसी फ़िल्म के राइट्स Netflix पर अमेरिका या कनाडा से पहले लैटिन अमेरिका के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

कभी-कभी कोई टीवी शो या फ़िल्म किसी खास इलाके में उपलब्ध नहीं होती है. अगर कोई भी स्टूडियो या डिस्ट्रिब्यूटर टाइटल के राइट्स नहीं बेच रहा है या किसी दूसरे स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म के पास उसके एक्सक्लूसिव राइट्स हैं, तो हमें किसी खास इलाके के लिए उसके राइट्स नहीं मिल सकते.

हालांकि, हमारे पास ज़्यादातर Netflix ओरिजिनल्स के दुनिया भर के लिए मान्य राइट्स होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये टाइटल किसी देश या इलाके में इन वजहों से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं:

  • टाइटल Netflix के उपलब्ध होने या Netflix द्वारा उसके एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल करने से पहले बनाया गया था. 

  • किसी इलाके के लिए उस टाइटल के राइट्स किसी दूसरी कंपनी के पास हैं.

मिलते-जुलते आर्टिकल