Relic Hunters: Rebels - गेमप्ले से जुड़े सवाल

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

ये रहे संभावित स्पॉइलर.

सिस्टम और सेटिंग

कंट्रोल कस्टमाइज़ करना
निचले बाएं कोने में दिए गए ऑप्शन > कंट्रोल मोड पर टैप करके स्टैटिक (स्थिर कंट्रोलर लेआउट के लिए) और डायनामिक (स्क्रीन पर यह कंट्रोलर आपके टच के साथ-साथ मूव करता है) में से कोई ऑप्शन चुनें लागू करें पर टैप करें.

FPS एडजस्ट करना 
निचले बाएं कोने में दिए गए ऑप्शन > 'FPS लिमिट' पर टैप करें. 30 FPS, 60 FPS और 'कोई लिमिट नहीं' से कोई भी ऑप्शन चुनें. पूरा हो जाने पर लागू करें पर टैप करें. कम FPS (फ़्रेम प्रति सेकंड) सेट करने से आपके डिवाइस पर गेम ज़्यादा सहज रूप से चल सकता है.

भाषा बदलें 
गेम की भाषा आपके Netflix प्रोफ़ाइल की भाषा से अपने आप मैच हो जाएगी. आप गेम में जाकर भी भाषा चुन सकते हैं. निचले बाएं कोने में दिए गए ऑप्शन > भाषा पर टैप करके कोई भाषा चुनें फिर लागू करें पर टैप करें.

खेलने का तरीका

अपने कैरेक्टर को कंट्रोल करना
उसे टच करके कहीं भी ले जाएं. निचले दाएं कोने में, निशाने पर टैप करके गोला-बारूद से लैस अपने हथियारों से फ़ायर करें. दुश्मन खुद-ब-खुद निशाना बन जाते हैं.

स्टेज की ताकत और कमज़ोरियां
इनके बारे में जानने के लिए आपको गेम खेलने से पहले 'एरिया स्टेज' पर टैप करना होगा. लोडआउट चुनें जो उस एरिया के मज़बूत या कमज़ोर हिस्सों के लिए सबसे अच्छा काम करेगा. आपके चुने गए हथियार के ऊपर कोई आइकॉन हो सकता है:

  • हरे रंग का ऊपर की ओर तीर: इस एरिया में हथियार का एलिमेंटल बफ़ मज़बूत है

  • लाल रंग का नीचे की ओर तीर: इस एरिया में हथियार का एलिमेंटल बफ़ कमज़ोर है

  • कोई तीर नहीं: हथियार औसत दर्ज़े का है और इससे सिर्फ़ मामूली नुकसान होगा

पैट्रोल
पैट्रोल यानी कि गश्ती दल को हर इलाके में खास मिशन का ज़िम्मा सौंपा जाता है. मिशन पूरा होने पर इन्हें यूनीक और गारंटीशुदा रिवॉर्ड मिलते हैं! हर 12 घंटे में नए पैट्रोल उपलब्ध हो जाते हैं. ये मिशन रेबल रैंक 4 पर अनलॉक होते हैं और अपने मनपसंद आइटम हासिल करने का शानदार तरीका हैं.

रोज़ की / मुख्य चुनौतियां 
मुख्य स्क्रीन के नीचे दाईं ओर से, अपनी रोज़ की या मुख्य चुनौतियों को ऐक्सेस करने के लिए पेपर चेकलिस्ट आइकॉन पर टैप करें. स्टेज 7 पूरा करने के बाद इन चुनौतियों को अनलॉक किया जा सकता है. रिवॉर्ड पाने के लिए चुनौतियां पूरी करें.

कैरेक्टर
आप शार्पशूटर जिमी के साथ गेम खेलना शुरू करते हैं. जैसे ही आप लेवल पर आगे बढ़ेंगे और नए एरिया अनलॉक करेंगे, दूसरे Relic Hunters अनलॉक हो जाएंगे.
फ़्रैंडशिप लेवल को अपग्रेड करने के लिए आप सामग्री इकट्ठा करके हर कैरेक्टर का लेवल बढ़ा सकते हैं. हर कैरेक्टर को अपग्रेड करने के लिए एक खास तरह की सामग्री की ज़रूरत पड़ती है. अपने दोस्तों के पॉइंट बढ़ाने और उन्हें अपने-अपने सबसे ताकतवर रूप तक पहुंचने में मदद के लिए ज़्यादा-से-ज़्यादा फ़्रैंडशिप में अपग्रेड करें.

अगर स्टेज बहुत मुश्किल हो, तो क्या करें
ज़्यादा लूट इकट्ठा करने और एक्सपीरियंस पाने के लिए, आप उन स्टेज पर वापस जा सकते हैं जिन्हें पहले ही पूरा कर चुके हैं. इससे आपको अगले एरिया के दुश्मनों को हराने के लिए लेबल बढ़ाने और ताकतवर बनने में मदद मिलेगी. बारू की वर्कशॉप में जाकर अपने हथियार का लेबल बढ़ाएं या सही एलिमेंटल नुकसान पहुंचाकर नया हथियार तैयार करें, ताकि वह आपकी गेम की स्टेज में ज़्यादा ताकतवर साबित हो सके.

आइटम और करेंसी

मुख्य आइटम

  • बाउंटी: यह करेंसी लाल रंग के सितारे जैसी दिखती है. अलग-अलग स्टेज खेलते समय इनमें कमी हो सकती है या इन्हें मार्केट से खरीदा जा सकता है. आप अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में अपना कुल स्कोर देख सकते हैं.

  • रून्स: रून्स बैंगनी या पीले स्क्वायर के रूप में नज़र आते हैं. अलग-अलग स्टेज खेलते समय इनमें कमी हो सकती है या इन्हें कुछ खास चुनौतियों में रिवॉर्ड के तौर पर हासिल किया जा सकता है. आप अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में अपना कुल स्कोर देख सकते हैं.

  • XP: जब आप किसी दुश्मन को हराते हैं, तो XP या एक्सपीरियंस पीले स्क्वायर के रूप में नज़र आता है. हथियार बनाने या उन्हें अपग्रेड करने, एरिया पूरे करने और कोई खास मुख्य चुनौती खेलने पर आपको XP मिलता है.

गेम के दूसरे आइटम का इस्तेमाल भी अपनी फ़्रैंडशिप या लेवल को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.

आइटम का दुर्लभ होना
दूसरों के मुकाबले कुछ आइटम पाना ज़्यादा मुश्किल होता है! जब स्टेज की जानकारी या इन्वेंट्री में कोई आइटम दिखाई देता है, तब आप बैकग्राउंड का रंग देखकर उसकी दुर्लभता जान सकते हैं.

  • ग्रे = सामान्य

  • हरा = असामान्य

  • हरा = दुर्लभ

  • बैंगनी = एपिक

इन्वेंट्री
मुख्य स्क्रीन पर निचले दाएं कोने में मौजूद खजाने की तिजोरी आइकॉन पर टैप करके इन्वेंट्री ऐक्सेस करें. इस स्क्रीन से, आप इकट्ठा किए गए सभी आइटम और अपने पास उनकी संख्या देख सकते हैं.

ध्यान दें:
सामान्य आइटम के कम होने की कोई सीमा नहीं है, लेकिन अपना हथियार तैयार करने या उस हंटर के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा फ़्रेंडशिप की सीमा पर पहुंच जाएंगे, तो ब्लूप्रिंट और फ़्रेंडशिप के आइटम कम नहीं होंगे.

मार्केट 
मुख्य स्क्रीन पर नीचे बाईं ओर दिए गए मनी बैग आइटम पर टैप करके मार्केट को ऐक्सेस करें. आप बाउंटी और रून्स के ज़रिए सामग्री और ब्लूप्रिंट खरीद सकते हैं! हर 12 घंटे में नए आइटम उपलब्ध हो जाते हैं. फ़ॉरेस्ट ट्राइब स्टेज 6 पूरा करने पर मार्केट अनलॉक हो जाती है.

बनाना

नीचे दाईं ओर दिए गए मुख्य मेन्यू पर जाकर, बारू की वर्कशॉप खोलें, वहां से आप नए हथियार बना सकते हैं और गेम खेलते समय मिलने वाले आइटम इस्तेमाल करके उन्हें अपग्रेड कर सकते हैं.

हथियार कैसे बनाएं
आपको ब्लूप्रिंट तलाशने और इस्तेमाल करने होंगे. हर हथियार के लिए अलग ब्लूप्रिंट होना चाहिए और इन्हें अलग-अलग स्टेज और गेम मोड के दौरान लूट ड्रॉप के रूप में पाया जा सकता है.

हथियार अपग्रेड करने का तरीका
हथियार रैंक को अपग्रेड करने के लिए हर हथियार में अलग-अलग रिसोर्स इस्तेमाल किए जाते हैं. आप बारू की वर्कशॉप को देखकर जान सकते हैं कि किन चीज़ों की ज़रूरत है.

हथियार के खास पॉइंट
आप सामग्री और रिवॉर्ड का इस्तेमाल करके अपने हथियार के खास पॉइंट को बेहतर बना सकते हैं. हर हथियार के लिए उसी की खास सामग्री होना ज़रूरी.

हथियार बनाने वाली सामग्री खोजना
अगर आपको किसी खास सामग्री की तलाश है, तो स्टेज की जानकारी देखें. स्टेज खेलने से वह आइटम ड्रॉप हो सकता है, जिसकी आपको तलाश हैं, लेकिन दुर्लभ आइटम को पाने के लिए आपको कई बार कोशिश करनी पड़ सकती है.

Relic Hunters: Rebels के बारे में और जानना चाहते हैं? गेम के सहायता पेज पर जाएं

मिलते-जुलते आर्टिकल