Netflix एरर CM:1852797029;

आपको अपने iPhone, iPad या Apple TV पर इनमें से कोई एरर दिख सकता है.

टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें.
(CM:1852797029;)

इस आइटम को प्ले करते हुए कुछ समस्या हुई है. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें या कोई दूसरा आइटम चुनें.
टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. कोड: 1852797029

यह एरर तब आती है जब आपके डिवाइस पर स्टोर डाटा में किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix चल नहीं पा रहा हो.

समस्या हल करने के लिए, अपने डिवाइस के लिए दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

अपना iPhone या iPad रीस्टार्ट करें
  1. जब तक कि स्लाइडर न दिखाई दे, तब तक साइड बटन और कोई एक वॉल्यूम बटन एक साथ प्रेस करके रखें. अपनी डिवाइस को पूरी तरह बंद करने के लिए टॉप स्लाइडर को ड्रैग करें.

    • अगर स्लाइडर न दिखाई दें, तो तब तक स्लीप/वेक बटन प्रेस करके रखें जब तक कि लाल स्लाइडर न दिखाई दे, इसके बाद स्लाइडर को ड्रैग करें.

  2. 10 सेकंड बाद, स्लीप/वेक बटन प्रेस करें.

  3. डिवाइस चालू होने के बाद, दोबारा Netflix चलाएं.

अपना Apple TV रीस्टार्ट करें
  1. होम स्क्रीन पर वापस आने के लिए Apple TV के रिमोट पर मेन्यू बटन को प्रेस किए रहें.

  2. सेटिंग > सिस्टम > रीस्टार्ट करें चुनें.

  3. Netflix दोबारा चालू करें.

अगर इन स्टेप से काम बन जाता है और बाद में फिर से एरर आती है, तो अपने डिवाइस की ऑडियो की समस्या हल करने के लिए Apple सपोर्ट से संपर्क करें.

अगर इन स्टेप से समस्या हल न हो, तो हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल