Netflix पर Spatial ऑडियो

Netflix का Spatial ऑडियो प्रीमियम प्लान पर उपलब्ध है और सराउंड साउंड स्पीकर या होम थिएटर इक्विपमेंट के बिना यह साउंड को बेहद शानदार बना देता है. यह Netflix के सभी सपोर्टेड डिवाइस पर काम करता है.

आप Netflix ऐप में "Spatial ऑडियो" खोजकर अपने डिवाइस पर Spatial ऑडियो के साथ उपलब्ध टीवी शो और फ़िल्में ढूंढ सकते हैं. Spatial ऑडियो के साथ उपलब्ध टाइटल्स के विवरण के बगल में आपको Spatial ऑडियो का लेबल दिखाई देगा.

Spatial ऑडियो का सपोर्ट करने वाले टीवी शो और फ़िल्में Spatial ऑडियो चालू होने पर अपने-आप प्ले होंगी.

आपको इनकी ज़रूरत पड़ेगी:

ध्यान दें:5.1 सराउंड साउंड या Dolby Atmos वाले टीवी या साउंडबार, Spatial ऑडियो के बजाय उसी तकनीक के ज़रिए साउंड प्ले करेंगे. कुछ टीवी और डिवाइस पर, Spatial ऑडियो का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको ऑडियो आउटपुट सेटिंग को 5.1 से स्टीरियो में बदलना पड़ सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने डिवाइस या ऑडियो इक्विपमेंट के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

आपके पास Netflix का प्रीमियम प्लान, एक कॉम्पैटिबल डिवाइस और इयरबड्स या हेडसेट होना ज़रूरी है.

हेड ट्रैकिंग चालू करने के लिए, कॉम्पैटिबल डिवाइस की लिस्ट से कोई ऑप्शन और स्टेप्स चुनें:

Netflix Spatial ऑडियो के साथ उपलब्ध Samsung के फ़ोन और इयरबड्स:

  • Samsung Galaxy S23

  • Galaxy Buds Pro

  • Galaxy Buds2

  • Galaxy Buds2 Pro

हेड ट्रैकिंग शुरू करने के लिए:

  1. इयरबड्स को अपने फ़ोन से कनेक्ट करें.

  2. Galaxy Wearable ऐप खोलें.

  3. इयरबड सेटिंग्स > एडवांस्ड पर टैप करें. Buds2 Pro के लिए 360 ऑडियो पर टैप करें.

  4. 360 ऑडियो चालू करने के लिए स्विच पर टैप करें.

  5. स्विच पर टैप करके हेड ट्रैकिंग चालू करें.

इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल

अपना प्लान बदलने का तरीका

डेमो के साथ Netflix Spatial ऑडियो की घोषणा

मिलते-जुलते आर्टिकल