Nailed It! Baking Bash - गेमप्ले से जुड़े सवाल

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

ये रहे संभावित स्पॉइलर.

सिस्टम और सेटिंग्स

ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स पर टैप करें.

सेटिंग्स

  • म्यूज़िक और साउंड इफ़ेक्ट्स
    म्यूज़िक और ऑडियो वॉल्यूम के लेवल एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर्स का इस्तेमाल करें.

  • भाषा
    गेम की भाषा आपकी Netflix प्रोफ़ाइल की भाषा सेटिंग्स से अपनेआप मैच हो जाएगी. भाषा पर टैप करके और कोई दूसरी भाषा चुनकर अपनी भाषा बदलें.

  • सहायता
    सहायता पर टैप करके आप Nailed It! Baking Bash - गेम सपोर्ट आर्टिकल पर पहुंच जाएंगे.

  • ट्यूटोरियल रीसेट करें
    ट्यूटोरियल रीसेट करें पर टैप करके आप ट्यूटोरियल के स्टेप्स दोबारा प्ले कर सकते हैं. आपकी अन्य इन-गेम प्रोग्रेस रीसेट नहीं होगी. 

खेलने का तरीका

दोस्तों के साथ खेलें
दोस्तों के साथ खेलकर ही Nailed It! Baking Bash का भरपूर लुत्फ़ उठाया जा सकता है. दोस्तों के साथ मुकाबला करें और विजेता तय करने के लिए एक-दूसरे के केक पर वोट करें. इस मल्टीप्लेयर गेम में कम-से-कम दो और ज़्यादा-से-ज़्यादा छह प्लेयर खेल सकते हैं.

  • गेम को होस्ट करना
    जब आप किसी मल्टीप्लेयर गेम को शुरू करना चाहें, तो गेम को होस्ट करें पर टैप करें, फिर जिन प्लेयर्स को आप आमंत्रित करना चाह रहे हैं उनके साथ ROOMCODE शेयर करें. आप अपने डिवाइस के शेयरिंग ऑप्शन खोलने के लिए ROOMCODE के बगल में मौजूद 'शेयर करें' आइकॉन पर भी टैप कर सकते हैं.

  • कोई प्लेमोड चुनना
    होस्ट के तौर पर, एक गेम होस्ट करें पर टैप करने के बाद, दो मल्टीप्लेयर मोड्स के बीच चुनने के लिए आप प्लेमोड पर टैप कर सकते हैं:

    • क्लासिक: आपसे जितना संभव हो सके, नमूने के तौर पर उतना अच्छा केक बनाने की कोशिश करें, ठीक वैसा जैसा शो में बनाया था!

    • फ़्रीफ़ॉर्म: किसी थीम पर आधारित एक केक बनाएं. कोई नमूना या खास लक्ष्य नहीं, अपनी क्रिएटिवटी को ही अपनी गाइड बनाएं.

  • किसी गेम में शामिल होना
    अगर आपके किसी दोस्त ने पहले ही कोई मल्टीप्लेयर गेम शुरू कर दिया है, तो गेम में शामिल हों पर टैप करके ROOMCODE डालें. गेम में शामिल होने के लिए खेलें पर टैप करें.

  • अवतार बनाना
    मल्टीप्लेयर गेम शुरू होने से पहले, सभी को अपना अवतार डिज़ाइन करना होता है. सबसे पहले बुनियादी आकार चुनें और फिर ट्रे (एक से दूसरी ट्रे पर जाने के लिए ऐरो बटन टैप करें) में मौजूद अपने बुनियादी आकार में आइटम जोड़ने के लिए अवतार को सजाएं पर टैप करें. यह काम पूरा होने के बाद, अपनी पसंद को कन्फ़र्म करने के लिए स्क्रीन पर ऐरो बटन को स्लाइड करें, फिर अपना नाम डालकर कन्फ़र्म करें चुनें.

    • लॉक किए गए आइटम
      अवतार बनाने के दौरान आपको कुछ आइटम में लॉक आइकॉन दिखाई देगा. उन्हें अनलॉक करने के लिए, बैकस्टेज बेकिंग सिंगल-प्लेयर मोड में केक पूरे करें और अपने नतीजों को दूसरों के साथ शेयर करें.

    • गेम शुरू करना
      अगर आप होस्ट हैं, तो आप गेम तब ही शुरू कर सकते हैं जब सभी प्लेयर तैयार हों और उन्होंने अपने अवतार बना लिए हों.

  • वोट करना और विजेता
    हर मल्टीप्लेयर गेम के आखिर में, आप और आपके दोस्त एक-दूसरे के केक पर वोट करते हैं. जैसा आपको ठीक लगे, उसके मुताबिक केक पर ब्रॉन्ज़, सिल्वर और गोल्ड स्कोर ड्रैग करें. कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा पॉइंट पाने वाला प्लेयर गेम जीतता है. मुकाबला टाई होने पर विजेता का फैसला जैक और निकोल करेंगे.

  • मध्यांतर
    मिनीगेम्स के बीच में, आप और आपके दोस्त आपकी परफ़ॉर्मेस के आधार पर रेट किए जाएंगे. रेट करने के कई तरीके हैं. इसमें जैक आंखें बंद करके स्वाद परखते हैं. साथ ही यह भी देखा जाता है कि सबसे जल्द केक किसने बनाया.

  • ध्यान बंटाना
    विजेता या हारने वाले का चुनाव होने के बाद, उन्हें ध्यान बंटाने का अवॉर्ड दिया जाएगा. आपको ध्यान बंटाने का फ़ीचर इस्तेमाल नहीं करना है, लेकिन जब आप ध्यान बंटाने का फ़ैसला लेते हैं, तो अगले मिनीगेम में आपके साथी प्लेयर्स को और भी ज़्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.


बैकस्टेज बेकिंग
बैकस्टेज बेकिंग में एक ही प्लेयर हिस्सा लेता है, यहां आप समय देकर अपने बेकिंग हुनर को निखार सकते हैं. अपनी रफ़्तार से एक-एक करके सारे केक बनाएं और देखें कि आप कितने बेहतरीन --या अनूठे-- केक बना सकते है. परफ़ेक्शन ज़रूरी नहीं है, इसलिए क्रिएटिव बनें!

  • कोई देश चुनें
    आप ऐरो बटन पर टैप करके अलग-अलग देशों में जा सकते हैं. देश में जाने के लिए आइए खेलें! पर टैप करें.

  • कोई केक चुनें
    आप ऐरो बटन पर टैप करके एक से दूसरे केक पर जा सकते हैं. कोई केक बनाने के लिए आइए खेलें पर टैप करें. 

  • अपने नतीजे शेयर करें
    केक बनाने के बाद, आप शेयर करें! पर टैप करके अपने दोस्तों के साथ अपने नतीजे शेयर कर सकते हैं. अपने केक दिखाएं और दूसरों को अपने मास्टरपीस से बेहतर बनाने की चुनौती दें!


हासिल करने लायक चीज़ें

बैकस्टेज बेकिंग सिंगल-प्लेयर मोड खेलते समय, आप मल्टीप्लेयर मोड में दोस्तों के साथ खेलें में अपना अवतार बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए सजावटी आइटम अनलॉक कर पाएंगे. 

हर केक के लिए आपको ये चीज़ें मिलेंगी: 

  1. पहला आइटम तब मिलता है, जब आप पहली बार केक बनाते हैं.

  2. दूसरा आइटम अपने नतीजे शेयर करने पर मिलता है.

मिनीगेम्स

Nailed It! Baking Bash में, आप सिलसिलेवार ढंग से मिनीगेम्स खेलकर केक बनाते हैं. हर मिनीगेम बेकिंग प्रोसेस की एक स्टेज दर्शाता है. मिनीगेम शुरू होने से पहले आपको रिमाइंडर के ज़रिए पता चलेगा कि आपको उसमें करना क्या है. 

  • आकार दें
    अपनी उंगली से मॉडल को आकार दें. हर बार उंगली घुमाने से थोड़ी-सी मॉडलिंग चॉकलेट हट जाती है. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या क्रिएटिव बनें और मनचाहा आकार दें. 

  • विपरीत दिशा में आकार दें
    अपनी उंगली से मॉडल को आकार दें. हर बार उंगली घुमाने से थोड़ी-सी मॉडलिंग चॉकलेट लग जाती है. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या क्रिएटिव बनें और मनचाहा आकार दें.

  • केक को रंगना
    अपने पूरे आकार पर उंगली घुमाकर रंग लगाएं. रंग के बकेट पर टैप करके अलग-अलग फ़ूड कलर चुनें.

  • अलग-अलग लेयर बेक करें
    स्क्रीन के सबसे ऊपर दी गई रेसिपी से मैच करने के लिए शेल्फ़ से अलग-अलग सामग्री मिलाएं. पैकेजिंग को बैटर में पूरा न मिला दें!

  • रंगों को मिलाना
    स्क्रीन के सबसे ऊपर दिए गए रंगों से मैच करने के लिए शेल्फ़ से सही रंग मिलाएं. फ़ूड कलरिंग बॉटल्स को अपने आइसिंग मिक्स में पूरा न मिला दें.

  • सजाएं
    कनवेयर बेल्ट से आइटम उठाएं और उन्हें अपने केक पर डालें. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या क्रिएटिव बनें और केक को मनचाहा आकार दें. 

  • सजाएं (फ़ोर्क से छिड़क कर)
    फ़ोर्क को अपनी उंगली से स्वाइप करके उन्हें वापस खींच लें. अपने केक पर आइटम छिड़कने के लिए अपनी उंगली रिलीज़ करें. आप स्क्रीन पर उस आइटम को गिरते हुए देख सकते हैं जिसे आप छिड़कने वाले हैं. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या क्रिएटिव बनें और केक को मनचाहा आकार दें. 

    अगर आपको फ़ोर्क पर मौजूद कोई आइटम पसंद नहीं है, तो आप फ़ोर्क पर मौजूद आइटम को रीफ़्रेश करने के लिए उसे रीसायकल बिन में छिड़क सकते हैं.

  • फ़ोडेंट कटिंग
    फ़ोडेंट के स्लैब पर अपनी उंगली घुमाकर एक्स्ट्रा फ़ोडेंट के टुकड़ों को काट लें. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या अपनी समझदारी से अपने केक सबसे अच्छा दिखाने वाला कोई भी आकार दें. 

  • स्टेंसिल काटें और स्प्रे करें
    कार्डबोर्ड पर अपनी उंगली घुमाकर आकृतियां काटें. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या ऐसी कोई भी आकृति बनाएं जिसे अपने केक पर देखना चाहते हैं. 

    अपने पैटर्न काटने के बाद, आप फ़ूड कलर स्प्रे कर सकते हैं. मनपसंद रंग चुनें और स्प्रे करने के लिए पूरे स्टेंसिल पर अपनी उंगली घुमाएं.

  • लेयर लगाना
    केक की कई लेयर एक-दूसरे के ऊपर लगाने के लिए, स्क्रीन पर टैप करके एक लेयर गिराएं. लेयर को एक-दूसरे के ऊपर ठीक से लगाना न भूलें, वरना वे गिर सकती हैं. 

    बेक के कुछ हिस्सों के बीच में, आपको केक की लेयर को चिपकाने के लिए बटरक्रीम भी फैलानी होगी. बटरक्रीम फैलाने के लिए, अपनी उंगली को केक के उस हिस्से पर घुमाएं जहां आप बटरक्रीम लगाना चाहते हैं.

  • तराशें और एक तरफ़ रखें
    अपनी उंगली से केक के ऊपर एक लाइन खींचकर उसके अलग-अलग हिस्से तराशें. आउटलाइन के आकार से मैच करने की कोशिश करें या केक को मनपसंद आकार दें. पक्का करें कि केक के हिस्से ठीक से कटे हुए हैं, ताकि वे एक-दूसरे के ऊपर लग सकें.

  • तराशें और इकट्ठा करें
    अपनी उंगली से केक के ऊपर एक लाइन खींचकर उसके अलग-अलग हिस्से तराशें. केक के हिस्सों को टिन में रखना न भूलें. 

  • कुकी बनाएं
    कुकी के गुंथे हुए आटे पर अपनी उंगली घुमाकर उसे आकार दें. अगली स्टेज में जाने के लिए जारी रखें टन को स्लाइड करें.

    अपनी उंगली घुमाकर कुकी को पेंट करें. अलग-अलग पाइपिंग बैग पर टैप करके अलग-अलग फ़ूड कलर चुनें.

  • मॉडल बनाना
    गुंंथे हुए आटे को आकार देने के लिए अपनी उंगली को उस पर खींचें. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या अपना मनपसंद आकार दें.

  • चीज़ों को जोड़कर मॉडल बनाना
    कई आइटम को आपस में जोड़ने के लिए उन्हें एक-दूसरे के करीब खींचें. आप जोड़ी गई चीज़ों को एक दूसरे से दूर खींचकर किसी भी समय अलग कर सकते हैं. नमूने से मैच करने की कोशिश करें या उपलब्ध हिस्सों की मदद से मनपसंद चीज़ बनाएं.

क्या आप Nailed It! Baking Bash के बारे में और जानना चाहते हैं? गेम के सहायता पेज पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल