ऐक्सेस और डिवाइस मैनेज करें

ऐक्सेस और डिवाइस मैनेज करें पेज पर आपको उन साइन-इन डिवाइस का विवरण दिखाई देता है जो हाल ही में अकाउंट पर ऐक्टिव रहे हैं. आप इसके ज़रिए इन डिवाइस से साइन आउट भी कर सकते हैं.

डिवाइस को इस पेज पर दिखाई देने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है, अकाउंट में साइन इन किए गए सभी डिवाइस दिखाई नहीं देंगे. हो सकता है कि सभी डिवाइस की पूरी जानकारी न दिखाई जाए. उदाहरण के लिए, जो डिवाइस पिछले 90 दिनों में ऐक्टिव नहीं हुए या जिनका इस्तेमाल केवल Netflix गेम्स खेलने या Tudum को ऐक्सेस करने के लिए किया गया हो, ऐसे डिवाइस पेज पर दिखाई नहीं देंगे.

दिखाई गई जानकारी

  • डिवाइस: Netflix का इस्तेमाल करने के लिए साइन इन किए गए डिवाइस. "मौजूदा डिवाइस" लेबल दर्शाता है कि आप फ़िलहाल किस डिवाइस से पेज देख रहे हैं. आइकॉन डिवाइस का प्रकार बताते हैं -- टीवी, कंप्यूटर, फ़ोन, गेम कंसोल वगैरह.

  • प्रोफ़ाइल्स: उस डिवाइस पर सबसे हाल की देखने की ऐक्टिविटी वाली प्रोफ़ाइल. अगर डिवाइस पर हाल ही में देखने की ऐक्टिविटी नहीं हुई है, तो हम कोई भी प्रोफ़ाइल नहीं दिखाएंगे.

  • समय: इस डिवाइस पर सबसे हाल की ऐक्टिविटी की तारीख और समय की जानकारी मिलती है. अगर डिवाइस पर हाल की कोई भी ऐक्टिविटी नहीं हुई है, तो हम इसे नहीं दिखाएंगे.

अगर आपको पेज पर अनजाने डिवाइस दिखते हैं, तो यहां देखें कि अपना अकाउंट सुरक्षित कैसे रखें.

मिलते-जुलते आर्टिकल