किसी को अपना अकाउंट इस्तेमाल करने से कैसे रोकें

अगर कोई बिना अनुमति के आपका अकाउंट इस्तेमाल कर रहा है, तो नीचे बताए तरीके इस्तेमाल कर के आप उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं:

  1. अपना Netflix पासवर्ड बदलें.

    हम ऐसा पासवर्ड इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं जो:

    • Netflix के लिए यूनीक हो, जो किसी दूसरी वेबसाइट या ऐप पर उपयोग में न हो

    • कम से कम 8 कैरेक्टर का हो

    • अपर और लोअर केस के अक्षरों, नंबरों और सिंबल को मिलाकर बनाया गया हो

    • जिसका आसानी से अंदाज़ा न लगाया जा सके - जैसे “password”, “12345” या आपकी पर्सनल जानकारी (नाम, जन्म तारीख, पता)

    पासवर्ड मैनेजर की मदद से यूनीक पासवर्ड का ट्रैक रखना आसान हो जाता है.

  2. जिन डिवाइस को आप नहीं पहचानते, उनसे साइन आउट करें.

    ध्यान दें:
    सभी डिवाइस से साइन आउट करने पर आपके अकाउंट से जुड़े सारे डिवाइस हट जाएंगे. आपको उन सभी डिवाइस पर नए पासवर्ड से दोबारा साइन इन करना होगा, जिन्हें आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  3. अपने अकाउंट को सुरक्षित कैसे रखें पर आप जान सकते हैं कि अपने अकाउंट को और भी सुरक्षित कैसे बनाया जा सकता है.

अगर आप अपना पासवर्ड रीसेट नहीं कर पा रहे हैं या ऊपर दिए गए स्टेप्स पूरे करने के बावजूद आपको अपने अकाउंट में संदिग्ध ऐक्टिविटी दिख रही है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल