Netflix पर लाइव ईवेंट

Netflix पर होने वाले कॉमेडी स्पेशल, रीयूनियन और अन्य ईवेंट को लाइव स्ट्रीम होते हुए देखें. लाइवस्ट्रीम के दौरान आप लाइव ईवेंट को कभी भी रिवाइंड, पॉज़, या शुरुआत से प्ले कर सकते हैं. आप सीधे लाइव पर भी जा सकते हैं और इसे बाद में भी देख सकते हैं.

आप ज़्यादातर नए डिवाइस पर लाइव देख सकते हैं, जिनमें शामिल हैं

  • स्मार्ट टीवी

  • स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स

  • Android फ़ोन और टैबलेट

  • iPhone, iPad और iPod touch

  • कंप्यूटर ब्राउज़र

  • गेम कंसोल

लाइव देखने के लिए पक्का करें कि आपके डिवाइस पर Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न है.

अगर आपका डिवाइस लाइव ईवेंट देखने को सपोर्ट नहीं करता है, तो वे कुछ दिन बाद अन्य टाइटल्स की तरह किसी भी वक्त देखने के लिए उपलब्ध होंगे.

हमारे ऐड-फ़्री प्लान के तहत ऑन-डिमांड टाइटल में कॉमर्शियल ब्रेक शामिल नहीं हैं, लेकिन इसमें ब्रैंडेड कॉन्टेंट या स्पॉन्सरशिप मेसेज जैसा लिमिटेड कॉमर्शियल कॉन्टेंट शामिल हो सकता है. हम अपने मेंबर को लाइव या स्पेशल ईवेंट जैसे अतिरिक्त फ़ीचर्स का लुत्फ़ उठाने का मौका भी दे सकते हैं. कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान इस्तेमाल कर रहे मेंबर को ऐसे कॉन्टेंट या अतिरिक्त फ़ीचर्स में कॉमर्शियल ब्रेक या दूसरी तरह के कॉमर्शियल मेसेज भी दिख सकते हैं.

आगामी और हाल के लाइव ईवेंट

आने वाले ईवेंट:

आने वाले लाइव ईवेंट या एपिसोड का नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, कृपया मुझे याद दिलाएं फ़ीचर का इस्तेमाल करें. रिमांइडर सेट करने से, टाइटल जब लाइव देखने के लिए उपलब्ध होगा, तब वह मेरी लिस्ट में भी दिखाई देगा. लाइव देखने या लाइवस्ट्रीम फ़ॉलो करने के दौरान भी आप टाइटल ढूंढ सकते हैं.

हाल के लाइव ईवेंट: 

कोई लाइव ईवेंट नहीं दिखा

आपकी प्रोफ़ाइल भाषा सेटिंग के चलते भी कुछ लाइव ईवेंट आप लाइव नहीं देख सकते हैं.

लाइव ईवेंट को लाइवस्ट्रीम के कुछ दिन बाद, सबटाइटल्स तैयार हो जाने और आपकी भाषा के लिए उपलब्ध होने पर देखा जा सकता है.

सपोर्टेड डिवाइस

ज़्यादातर नए डिवाइस इसे सपोर्ट करते हैं.

  • अगर आपको यह मेसेज दिखता है कि ऐप को अपडेट करना ज़रूरी है, तब आप ये भी जांच सकते हैं कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है या नहीं.

  • अगर आपको यह मेसेज मिलता है कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है, तब आपको लाइव देखने के लिए दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.

  • लाइव देखते समय मोबाइल डिवाइस या Chrome ब्राउज़र से कॉन्टेंट को कास्ट या मिरर नहीं किया जा सकता. फिर भी आप अपने सपोर्टेड मोबाइल डिवाइस या Chrome ब्राउज़र पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.

पक्का करें कि टीवी से कनेक्ट होने वाले टीवी, गेम कंसोल और स्ट्रीमिंग प्लेयर
डिवाइस अपडेट हैं. अगर आपको अपने डिवाइस का सिस्टम सॉफ़्टवेयर अपडेट करना नहीं आता, तो अपना ओनर मैन्युअल देखें या मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

Android फ़ोन और टैबलेट
इनके लिए Android 7 या इसके बाद का वर्ज़न और Google Play Store से इंस्टॉल किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपने Android डिवाइस पर Netflix ऐप अपडेट करने का तरीका जानें.

iPhone, iPad या iPod touch
इनके लिए iOS/iPadOS 15 या इसके बाद का वर्ज़न और App Store से इंस्टॉल किया गया Netflix ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न होना ज़रूरी है. अपने iPhone, iPad या iPod touch पर Netflix ऐप अपडेट करने का तरीका जानें.

कंप्यूटर
आप अपने ब्राउज़र पर लाइव देख सकते हैं. यह पक्का करने के लिए कि आपके ब्राउज़र पर लेटेस्ट वर्ज़न है Netflix सपोर्टेड ब्राउज़र देखें.


जो सपोर्टेड नहीं हैं:

  • Apple TV का 1ला - 3रा जनरेशन (हालांकि, Apple TV HD और 4K मॉडल tvOS 16.1 या इसके बाद के वर्ज़न सपोर्टेड हैं या और App Store से लेटेस्ट वर्ज़न वाला Netflix ऐप होना ज़रूरी है.

  • Chromecast का 1ला - 3रा जनरेशन और Ultra (हालांकि, Chromecast with Google TV वाले मॉडल सपोर्टेड हैं)

  • Windows कंप्यूटर और टैबलेट पर उपलब्ध Netflix ऐप (हालांकि, आप ब्राउज़र पर प्ले कर सकते हैं)

  • PlayStation 3 गेम कंसोल

ऊपर बताए गए डिवाइस के अलावा भी कुछ डिवाइस ऐसे हो सकते हैं, जो लाइव स्ट्रीम को सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि उस डिवाइस पर Netflix ऐप या सॉफ़्टवेयर को ऐसे वर्ज़न पर अपडेट नहीं किया जा सकता जो लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता हो या अब ऐक्टिवेली सपोर्ट नहीं कर रहा है.

अगर लाइव ईवेंट देखने के लिए आपके पास कोई सपोर्टेड डिवाइस नहीं है, तो आमतौर पर वे कुछ दिन बाद Netflix पर अन्य टाइटल्स की तरह देखने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. तब तक आपको मेसेज दिखाई देगा कि आपका डिवाइस लाइवस्ट्रीमिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

ध्यान दें:
अगर आपकी प्रोफ़ाइल भाषा सेटिंग, लाइव ईवेंट की मूल भाषा से अलग है, तो टाइटल हमेशा लाइव स्ट्रीम के बाद उपलब्ध नहीं होगा. जब सबटाइटल्स पूरे हो जाएंगे और आपकी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, तब आप देख पाएंगे.

मिलते-जुलते आर्टिकल