Dungeon Boss: Respawned - गेमप्ले से जुड़े सवाल

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

ये रहे संभावित स्पॉइलर.

सिस्टम और सेटिंग्स

अपना Dungeon Boss ID कैसे ढूंढें (DBID)
आपका DBID एक यूनीक नंबर होता है, इसके ज़रिए आपके इन-गेम अकाउंट की पहचान की जाती है.

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में लेवल बैज पर टैप करें.

  2. ऑप्शन पर टैप करें.

  3. आपका अकाउंट के सबसे ऊपर बाईं ओर आपका DBID दिखाई देगा.

म्यूज़िक और साउंड इफ़ेक्ट्स एडजस्ट करना 

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में लेवल बैज पर टैप करें.

  2. ऑप्शन पर टैप करें.

  3. सबसे नीचे बाएं कोने में अपनी साउंड सेटिंग्स एडजस्ट करें. 

गेम की भाषा बदलना 

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में लेवल बैज पर टैप करें.

  2. ऑप्शन पर टैप करें.

  3. भाषा पर टैप करके कोई भाषा चुनें.

खेलने का तरीका

यूज़रनेम बनाना

ट्यूटोरियल पूरा करने के बाद:

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में लेवल बैज पर टैप करें.

  2. अपने Dungeon Boss ID (DBID) पर टैप करें.

  3. यूज़रनेम बनाने के निर्देश फ़ॉलो करें.

गिल्ड बनाना या उससे जुड़ना

  1. टाउन स्क्रीन के सबसे नीचे, सोशल पर टैप करें.

  2. गिल्ड पर टैप करें.

  3. गिल्ड बनाएं (500 जेम्स ज़रूरी हैं) या खोजें चुनें.

    • खोजते समय, व्यू पर टैप करके गिल्ड से जुड़ने के लिए विकल्प देखें.

    • इसके आधार पर फ़िल्टर करें पर टैप करके गिल्ड को गिल्ड के नाम, प्लेयर के नाम या राष्ट्रीयता के अनुसार ब्राउज़ करें.

गेम के मोड

कैंपेन
कैंपेन आप अपने टाउन हब स्क्रीन के ज़रिए ऐक्सेस कर सकते हैं. इसमें वे सभी तहखाने शामिल हैं जिन्हें आप मैप स्क्रीन पर हर चैप्टर में खेल सकते हैं.

पाउनेज का टॉवर
The पाउनेज का टॉवर के ज़रिए आप अनलॉक किए गए सभी हीरो की मदद से दुश्मनों के साथ मैदान में युद्ध लड़ सकते हैं. टावर में खेलते समय हीरो परास्त हो सकते हैं और उनका नुकसान जारी रहता है, इसलिए अपने उपलब्ध रोस्टर की रणनीति बनाना न भूलें. टावर की ज़्यादा-से-ज़्यादा मंज़िलों पर जीतने के साथ ही आप बेहतर रिवॉर्ड अनलॉक करते जाते हैं. 

मेरा तहखाना और प्लेयर बनाम प्लेयर (PvP)
अपनी रैंक बढ़ाने और रिवॉर्ड अनलॉक करने के लिएPvP खेलें. डिफ़ेंडर पर टैप करके अपनी सुरक्षा टीम सेट करें या रेड करें पर टैप करके विरोधियों की सुरक्षा टीमों पर हमला करें.

ऑटोप्ले और गेम की स्पीड बदलना

तहखाने में रहने के दौरान, स्पीड बढ़ाने या ऑटोप्ले की इजाज़त देने के लिए निचले दाएं कोने पर 'स्पीड' या 'तलवार' बटन टैप करें. आप बेसिक या सभी तरह के हमलों के साथ भी ऑटोप्ले चुन सकते हैं.

करेंसी और अनलॉक करने लायक फ़ीचर्स

इवोस
इस करेंसी का इस्तेमाल करके हीरोज़ आंकड़े सुधारने और एक्स्ट्रा काबिलियत पाने के लिए कर सकते हैं.

हीरो टोकन
इस करेंसी का इस्तेमाल हीरोज़ और उनके आंकड़ों को अनलॉक करने और सुधारने के लिए किया जाता है.

हेल्थ, एनर्जी और दोबारा जीवन देने वाला ड्रिंक

  • हेल्थ सुधारने वाला ड्रिंक कैम्पेन के तहखाने में हीरो को एकदम चंगा करता है.

  • एनर्जी देने वाला ड्रिंक कैम्पेन के तहखाने में हीरो के लिए सभी उपलब्ध काबिलियत को तुरंत मुहैया करता है.

  • दोबारा जीवन देने वाला ड्रिंक हीरोज़ को मौत के शिकंजे से बचा लेता है (हीरो मुर्दा होना चाहिए और लाश को हटाया नहीं जाना चाहिए), फिर यह कैम्पेन के तहखाने में हीरो को पूरी तरह से चंगा करता है.

XP जीवन देने वाला ड्रिंक
इस करेंसी का इस्तेमाल हीरोज़ का लेवल बढ़ाने के लिए किया जाता है. इन्हें तहखाने से हासिल किया जा सकता है और दुकानों से खरीदा जा सकता है. हीरोज़ तहखानों में XP का इस्तेमाल करते समय भी इसे हासिल करते हैं.

जेम्स
इस करेंसी का इस्तेमाल कीमती आइटम खरीदने के लिए किया जाता है.

गोल्ड
यह एक आम करेंसी है, जिससे तरह-तरह के आइटम और अपग्रेड खरीदे जाते हैं.

क्या आप Dungeon Boss: Respawned के बारे में और जानना चाहते हैं? गेम के सहायता पेज पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल