Netflix एरर 17377

इस आइटम को प्ले करते हुए कुछ समस्या हुई है. कृपया बाद में फिर से कोशिश करें या कोई दूसरा आइटम चुनें.
टाइटल प्ले नहीं हो सकता. कृपया बाद में दोबारा कोशिश करें. कोड:-17377

यह एरर तब आती है जब आपके डिवाइस पर स्टोर डाटा में किसी गड़बड़ी की वजह से Netflix चल नहीं पा रहा हो.

इस समस्या को हल करने के लिए:

  1. App Store ऐप खोलें.

  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, खरीदा गया चुनें.

  3. बाईं ओर सभी ऐप्स चुनें.

  4. ऐप्स की लिस्ट में, Netflix पर जाकर टैप करें.

  5. अगर अपडेट करें ऑप्शन दिखाई देता है, तो उसे चुनें. अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आपका Apple TV पहले से ही अप-टू-डेट है.

  6. Netflix दोबारा चलाएं.

  1. अपना डिवाइस बंद करें.

    नोट:आपका डिवाइस पूरी तरह से बंद है या नहीं, अगर आपको यह पक्का नहीं पता है या आप पॉवर बटन ढूँढ नहीं पा रहे हैं तो पॉवर केबल को निकाल दें.

  2. कम से कम 30 सेकंड के लिए अपने डिवाइस को पूरी तरह बंद रखें.

  3. अपना डिवाइस चालू करें और दोबारा Netflix चलाने की कोशिश करें.

  1. होम स्क्रीन पर जाएं, फिर सेटिंग्स चुनें.

  2. सिस्टम > सॉफ़्टवेयर अपडेट > अपडेट सॉफ़्टवेयर चुनें.

  3. अगर उपलब्ध है, तो डाउनलोड और इंस्टॉल करें चुनें.

  4. Netflix दोबारा चलाएं.

हम समस्या की जांच कर रहे हैं. जांच करने में हमारी मदद करने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

मिलते-जुलते आर्टिकल