Vineyard Valley - गेमप्ले से जुड़े सवाल

क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.

ये रहे संभावित स्पॉइलर.

सिस्टम और सेटिंग्स

अपनी प्लेयर ID कैसे देखें
ऊपरी दाएं कोने में सेटिंग्स पर टैप करें. मेन्यू के नीचे आपकी प्लेयर ID दिखाई देगी. गेम लॉन्च करते समय यह निचले बाएं कोने में भी दिखाई देती है.

ऐप को फ़ोर्स-क्विट कैसे करें

Android फ़ोन या टैबलेट:

  1. होम बटन के बगल में स्क्वायर आइकॉन पर टैप करें.

  2. Vineyard Valley ऐप प्रीव्यू पर ऊपर की ओर स्वाइप करके इसे बंद करें.

iPhone, iPad या iPod touch:

  1. स्क्रीन के निचले हिस्से से ऊपर स्वाइप करें और फ़िलहाल खुले सभी ऐप दिखाने के लिए पॉज़ करें.

    • डिवाइस पर होम बटन मौजूद हो, तो उस पर दो बार जल्दी-जल्दी प्रेस करें.

  2. Vineyard Valley ऐप नज़र आने तक बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.

  3. Vineyard Valley ऐप प्रीव्यू पर ऊपर की ओर स्वाइप करके इसे बंद करें.

गेम नोटिफ़िकेशन को चालू या बंद करने का तरीका

  1. ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स पर टैप करें.

  2. नोटिफ़िकेशन पर टैप करके उन्हें चालू या बंद करें.

    अगर गेम में नोटिफ़िकेशन बंद करने के बावजूद आपको नोटिफ़िकेशन मिल रहे हैं, तो अपनी डिवाइस सेटिंग्स से गेम के नोटिफ़िकेशन को चालू या बंद करने का तरीका आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

"एसेट डाउनलोड करना" या "डेटा डाउनलोड करना" मेसेज का क्या मतलब है
अगर आपको इनमें से कोई मेसेज दिखाई देता है, तो पक्का करें कि आप बेहतर, स्थिर इंटरनेट कनेक्शन से जुड़े हैं ताकि अगले टास्क को जारी रखने के लिए ज़रूरी फ़ाइलों को डाउनलोड कर सकें. आपको सलाह दी जाती है कि गेम को तब तक ऐक्टिव रखें, तब तक मेसेज दिखने बंद न हो जाएं ताकि आपके डिवाइस पर फ़ाइलें पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएं. पक्का करें कि आप बैकग्राउंड में अन्य फ़ाइलें डाउनलोड नहीं कर रहे हैं (जैसे कि अन्य ऐप अपडेट), इअसे आपका कनेक्शन धीमा हो सकता है.

मैप देखते समय ब्लैक स्क्रीन
ऐसा आमतौर पर तब होता है जब फ़ाइलें पूरी तरह से डाउनलोड नहीं होती हैं और गेम को मैप लोड करने के लिए ज़्यादा समय की ज़रूरत होती है. अगर आपने हाल ही में अपना कैश हटाकर ऐप को फिर से इंस्टॉल किया हो या ऑफ़लाइन मोड से स्विच किया है, तो भी ऐसा हो सकता है. अगर यह समस्या बनी रहे, तो गेम को कम-से-कम 10 मिनट तक ऐक्टिव रखें ताकि आपके डिवाइस पर फ़ाइलें पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएं.

खेलने का तरीका

शुरू करना

  • किसी लेवल को खेलना शुरू करने से पहले, आपकी स्क्रीन की बाईं ओर लक्ष्य दिखाए जाएंगे. उस लेवल को पार करने के लिए सभी लक्ष्य हासिल करें.

  • प्ले करें पर टैप करने से पहले आप बूस्टर्स चुन सकते हैं. लेवल शुरू होने पर ये एक बेतरतीब ब्लॉक में दिखाई देंगे.

  • जब आप कोई लेवल शुरू करते हैं, तो ब्लॉक को हटाने के लिए एक ही रंग के दो या दो से ज़्यादा ब्लॉक मैच करें.

  • अवरोध के बगल में मौजूद ब्लॉक को हटाने से अवरोध के आधार पर एक अलग असर होगा.

  • हर लेवल पर आपको सीमित चालें ही मिलेंगी. अपनी चालें खत्म न होने दें!

  • पावर-अप बनाने के लिए एक जैसे रंग के कई ब्लॉक्स को मिलाएं. एक बेहद-ताकतवर असर डालने के लिए एक या ज़्यादा बूस्ट को मिलाएं.

  • जीते गए हर लेवल के साथ, आप उलझी हुई बेलों को संवारने के लिए स्टार हासिल करेंगे और कहानी के अगले स्टेप पर पहुंचने के लिए चैप्टर पूरे करेंगे.


स्टार
कहानी के चैप्टर में आगे बढ़ते समय और उलझी हुई बेलों के ज़रिए सजावट को संवारते समय स्टार का इस्तेमाल करके टास्क पूरे किए जाते हैं. गिने-चुने लेवल पूरे करके स्टार हासिल किए जाते हैं.

ध्यान दें:
अगर आप गेम के आखिरी लेवल पर पहुंच गए हैं, तो आपको बोनस लेवल नज़र आएंगे. बोनस लेवल में स्टार के बजाय क्वॉइन मिलते हैं, क्योंकि आप अभी उपलब्ध कॉन्टेंट के आखिरी हिस्से तक पहुंच चुके हैं.

पावर-अप
ब्लॉक के बड़े ग्रुप पर टैप करने से पावर-अप बन जाते हैं. इन्हें गेम बोर्ड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां कुछ उदाहारण देखें:

  • बॉटल रॉकेट:बॉटल रॉकेट बनाने के लिए ग्रुप में 5 या ज़्यादा टुकड़ों पर टैप करें. रुख के आधार पर इसका इस्तेमाल करने पर यह ब्लॉक की पूरी लाइन या कॉलम निकाल देगा.

    ध्यान दें:
    बॉटल रॉकेट का रुख पूरी तरह बेतरतीब आधार पर तय होता है.
  • बैरल बम:बैरल बम बनाने के लिए ग्रुप में 7 या ज़्यादा हिस्सों पर टैप करें. बैरल बम पर टैप करने से वह और आस-पास के ब्लॉक विस्फोट से छोटे-छोटे टुकड़ों में बंटकर हट जाएंगे.

  • रेनबो टोकन:रेनबो टोकन बनाने के लिए ग्रुप में 9 या ज़्यादा अलग-बगल के हिस्सों पर टैप करें. इन्हें इस्तेमाल करने पर, ये एक ही रंग के सभी ब्लॉक का नामोनिशान मिटा देते हैं! दो रेनबो टोकन को एक-साथ मिलाने से बोर्ड की सभी चीज़ें हट जाएंगी.

  • बॉटल रॉकेट स्विच करना: एक अपवाद हो छोड़कर, सामान्य बॉटल रॉकेट की तरह—जब आप हर बार कोई भी चाल चलेंगे, तो बॉटल रॉकेट अपना रुख बदल देंगे.

बेहतरीन नतीजों के लिए एक दूसरे के बगल में मौजूद पावर-अप को आपस में जोड़ा जा सकता है. पावर-अप के अलग-अलग कॉम्बिनेशन पर टैप करके देखें कि आप क्या-क्या बना सकते हैं!

बूस्टर्स

  • इन-गेम बूस्टर्स
    किसी लेवल में बढ़त बनाने के लिए इनका इस्तेमाल करें:

    • स्पून बोर्ड पर किसी एक हिस्से को तोड़ देंगे. आगे बढ़कर, इसे एक झटका दें!

    • स्पैचुला की मदद से आप बोर्ड का एक पूरा कॉलम काट पाएंगे.

    • पिज़्ज़ा कटर के ज़रिए आप बोर्ड से पूरी लाइन काट सकते हैं.

    • व्हिस्क का इस्तेमाल करके बोर्ड पर टुकड़ों की पोज़िशन बदली जा सकती है.

  • प्री-गेम बूस्टर्स
    गेम शुरू करते समय, किसी लेवल को शुरू करने से पहले बोर्ड को पावर-अप के साथ पॉप्युलेट करने के लिए इनका इस्तेमाल करें:

    • बॉटल रॉकेट

    • बैरल बम

    • रेनबो टोकन

  • सीमित समय के लिए बूस्टर
    चैप्टर और दूसरे काम पूरे करके हासिल किए गए अवॉर्ड तलाशें, जिनसे सीमित समय के लिए अनलिमिटेड बूस्टर मिलते हैं.

एक्स्ट्रा बूस्टर पाने के कुछ और तरीके:

  • चैप्टर और दूसरे काम पूरे करने पर रिवॉर्ड

  • स्टोर में मिलने वाले स्पेशल ऑफ़र

  • किसी लेवल को खेलते समय, उस पर टैप करके क्वॉइन के ज़रिए एक्स्ट्रा बूस्टर खरीदें

क्वॉइन
Vineyard Valley की मुख्य करंसी क्वॉइन हैं. अगर आप किसी लेवल को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो नई सजावट, बूस्टर खरीदने या ज़्यादा चालें जोड़ने के लिए उनका इस्तेमाल करें. लेवल को कामयाबी से पूरा करके और ईवेंट के दौरान रिवॉर्ड के तौर पर क्वॉइन हासिल करें.

प्रतिष्ठा
प्रतिष्ठा उलझी हुई बेलों को फिर से संवारते करते समय आपकी प्रोग्रेस मापने का तरीका है. इसके ज़रिए आप यूनीक रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं. सजावटी सामान खरीदकर और चुनौतियों को पूरा करने साथ ही दूसरे काम करते प्रतिष्ठा पॉइंट हासिल करें. प्रतिष्ठा पॉइंट के ज़रिए अपनी प्रतिष्ठा का मीटर भरें और रिवॉर्ड पाएं. ऊंचे लेवल हासिल करने से आपकी प्रतिष्ठा का स्तर (ब्रॉन्ज़, सिल्वर, गोल्ड वगैरह) भी बढ़ेगा. स्तर जितना ऊंचा होगा, पावर-अप की तरह बेहतर रिवॉर्ड भी मिलेगा.

उलझी हुई बेलों को सजाने के लिए नए क्षेत्र अनलॉक करना
आपको हर चैप्टर के साथ आगे बढ़ना होगा और उलझी हुई बेलों को सजाने के मकसद से नए क्षेत्रों को अनलॉक करने के लिए स्टार्स का इस्तेमाल करके टास्क पूरे करने होंगे. हर एक चैप्टर पूरा होने के साथ ही एक नया क्षेत्र अनलॉक होगा. ज़्यादा-से-ज़्यादा क्षेत्रों को सजाने के लिए हमारे साथ बने रहें, क्योंकि नए चैप्टर नियमित रूप से रिलीज़ किए जाते हैं!

सजावट को कैसे एडिट करें

  1. एडिट करने के लिए मनपसंद सजावट तलाशें.

  2. हरा सर्किल पूरा होने तक सजावट पर टैप करके होल्ड करें.

  3. आपके चुनने के लिए तीन-चार डिज़ाइन उपलब्ध कराए गए हैं.

  4. डिज़ाइन चुनने के बाद, बदलाव को सेव करने के लिए नीचे दाएं कोने में हरे रंग के चेक मार्क पर टैप करें.

सजावट के लिए कैटलॉग
सजावट के लिए कैटलॉग के ज़रिए उपलब्ध कराए गए नए आइटम के साथ उलझी हुई बेलों को सजाएं.

सजावट के लिए कैटलॉग पर जाने के लिए:

  1. निचले बाएं कोने में सोफ़ा पर टैप करें.

  2. आप यहां दी गई कैटेगरी से मनपसंद आइटम चुनकर खरीद सकते हैं:

    • बेडरूम / बालकनी

    • हॉलवे / बाथरूम

    • गेस्ट बेडरूम

    • बाहरी हिस्सा

    • लिविंग रूम

हर आइटम को खरीदने के लिए तय संख्या में नीले या बैंगनी टोकन खर्च करने पड़ते हैं. पहली कोशिश में लेवल पूरा करके टोकन हासिल किए जाते हैं. उपलब्ध सभी सजावटों को अनलॉक करने के बाद, आप टोकन हासिल करना जारी रख सकते हैं. ज़्यादा-से-ज़्यादा सजावट करने के लिए साथ बने रहें, क्योंकि वे लगातार रिलीज़ होते रहते हैं!

अपना नाम कैसे बदलें

  1. ऊपरी दाएं कोने में, सेटिंग्स पर टैप करें.

  2. नाम बदलें पर टैप करें.

  3. अपना नाम बदलें और सेव करने के लिए हरे चेक मार्क पर टैप करें.

"जल्द आ रहा है" मेसेज का क्या मतलब है
अगर किसी चैप्टर टास्क को पूरा करने के बाद आपको "जल्द आ रहा है" दिखाई देता है, तो बधाई हो! आपने गेम में मौजूदा समय में उपलब्ध आखिरी चैप्टर पूरा कर लिया है.

ज़्यादा-से-ज़्यादा चैप्टर के लिए हमारे साथ बने रहें, क्योंकि वे लगातार रिलीज़ होते रहते हैं. इस दौरान, आप बोनस लेवल खेलना जारी रख सकते हैं, क्वॉइन हासिल कर सकते हैं और ईवेंट्स में दूसरों से मुकाबला कर सकते हैं.

नए चैप्टर और लेवल की उपलब्धता
हम आपको भरपूर मज़ा देने के लिए लगातार नए कॉन्टेंट पर काम कर रहे हैं! नए चैप्टर और लेवल के लिए हमारे साथ बने रहें, क्योंकि वे लगातार रिलीज़ होते रहते हैं.

चैप्टर या लेवल को फिर से कैसे खेलें
फ़िलहाल, आप किसी लेवल या चैप्टर को फिर से नहीं खेल सकते.

गेम को फिर से कैसे शुरू करें
फ़िलहाल, आपके गेम डेटा को रीसेट करने या नई शुरुआत करने का कोई विकल्प नहीं है. अगर आप लेवल 1 से रीस्टार्ट करना चाहते हैं, तो गेम खेलने के लिए अपने Netflix अकाउंट पर कोई दूसरी प्रोफ़ाइल चुन सकते हैं.

बाधाएं

आप गेम में आगे बढ़ने पर, आपको कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. हिस्सों को ब्लॉक कर दिया जाएगा या हर लेवल को पूरा करने के लिए आपको आइटम इकट्ठे करने होंगे.

कप
बोर्ड से कप हटाने के लिए, उनके बगल में मौजूद टुकड़ों पर टैप करें या बूस्टर का इस्तेमाल करें. कुछ कप ऐसे होते हैं कि उन्हें हटाने के लिए, आपको खास रंगों पर टैप करना ज़रूरी होता है.

बर्फ़ की मूर्तियां
टुकड़ों को नष्ट करके या बूस्टर का इस्तेमाल करके बर्फ़ की मूर्तियों के नीचे का रास्ता साफ़ करें. बोर्ड के नीचे पहुंच जाने पर उन्हें इकट्ठा करके गिना जाता है और तय किया जाता है कि लेवल का उद्देश्य पूरा हुआ या नहीं.

बबल
बबल को फोड़ने के लिए उनके अंदर मौजूद टुकड़ों पर टैप करें! बूस्टर इस्तेमाल करने पर भी बबल के टुकड़े खत्म हो जाएंगे.

बॉक्स
बॉक्स को बोर्ड से हटाने के लिए उनके बगल के टुकड़ों पर टैप करें. कुछ बॉक्स मज़बूत टेप से बांधे गए हैं और उन्हें हटाने के लिए कई बार टैप करना होगा. उन बॉक्स पर नज़र रखें जिन्हें हटाने के लिए आपको खास रंगों पर टैप करना ज़रूरी होता है.

अंगूर की टोकरी
अंगूर की टोकरी के बगल में टुकड़ों पर टैप करके अंगूर इकट्ठे करके अपना लक्ष्य हासिल करें. आप अंगूर इकट्ठा करने के लिए अंगूर की टोकरी पर सीधे बूस्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

चॉकलेट स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी के बगल में टुकड़ों पर टैप करके उन्हें चॉकलेट में डुबो दें. टुकड़ों को बोर्ड से हटाने के लिए दूसरी बार टैप करें.

मार्मलेड
मार्मलेड को बोर्ड से हटाने के लिए उनके टुकड़ों पर टैप करें या बूस्टर का इस्तेमाल करें. यह काम आप थोड़ा जल्दी करना चाहेंगे, क्योंकि मार्मलेड को ऐसे ही छोड़ देने पर फैलना शुरू हो जाएगा!

पत्थर
बैरल बम और बॉटल रॉकेट जैसे पावर-अप का इस्तेमाल करके पत्थर तोड़ें.

पिंजरे
पिंजरों के बगल में टुकड़ों पर टैप करके या बूस्टर का इस्तेमाल करके उन्हें तोड़ें और अंदर फंसे टुकड़ों को बाहर निकालें.

कपकेक स्टैंड
कपकेक स्टैंड के बगल में मौजूद टुकड़ों पर टैप करके कपकेक हटाएं. सारे कपकेक खत्म होने के बाद स्टैंड हट जाएगा.

स्टोन ब्लॉक
स्टोन ब्लॉक को बोर्ड से हटाने के लिए, उन्हें बॉटल रॉकेट या बैरल बम से तीन बार हिट करें. बूस्टर भी स्टोन ब्लॉक को तोड़ सकते हैं.

रंगीन कपकेक के स्टैंड
स्टैंड पर रखे रंगीन कपकेक को हटाने के लिए, स्टैंड को उनके रंग से मैच करें. उदाहरण के लिए, लाल कपकेक को हटाने के लिए लाल टुकड़ों से और नीले कपकेक को हटाने के लिए नीले टुकड़ों से मैच करें. बैरल बम, बॉटल रॉकेट, स्पैचुला, पिज़्ज़ा कटर और स्पून भी स्टैंड से एक रंगीन कपकेक हटा देंगे.

गिफ़्ट बॉक्स
गिफ़्ट बॉक्स को खोलने के लिए उसके बगल में कई मैच करें और उसके अंदर एक सरप्राइज़ पावर-अप पाएं!

कवच वाले टुकड़े
कवच वाले टुकड़ों को साधारण टुकड़ों या उसी रंग के दूसरे कवच वाले टुकड़ों से मैच करके नष्ट करें. स्पैचुला, पिज़्ज़ा कटर और स्पून भी कवच वाले टुकड़ों को नष्ट कर सकते हैं. कवच वाले टुकड़े मज़बूत होते हैं और इन्हें बॉटल रॉकेट, बैरल बम या रेनबो टोकन से नष्ट नहीं किया जा सकता.

पोर्टल
जब पोर्टल के ज़रिए टुकड़े और बाधाएं गिरेंगे, तो वे एक नए कॉलम में दिखाई देंगे. उन्हें जल्द-से-जल्द साफ़ करना न भूलें!

ताले और चाबियां
मैच करने वाले सिम्बल के साथ ताले को हटाने के लिए बोर्ड के निचले हिस्से में चाबी छोड़ें.

रंगीन मोमबत्तियां
रंगीन मोमबत्तियों के बगल में एक जैसे रंग के टुकड़ों के साथ मैच बनाकर उन्हें जलाएं. आप रंगीन मोमबत्तियां जलाने के लिए भी बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी रंंगीन मोमबत्तियों को बोर्ड से पूरी तरह निकालने के लिए उन्हें हटाएं.

वाइल्ड कार्ड ब्लॉक
चमकते ब्लॉक हर बार मोड़ने पर रंग बदलते हैं.

बेलें
बेलें टुकड़ों को तब तक बंद रखती हैं, जब तक आप बॉटल रॉकेट या बैरल बम जैसे पावर-अप का इस्तेमाल करके बर्तन को बीच में नहीं तोड़ते.

सोप बॉटल
सोप बॉटल के बगल में मौजूद टुकड़ों पर टैप करके बुलबुले बनाएं! और ज़्यादा बुलबुले जोड़ने के लिए आप सोप बॉटल पर सीधे बूस्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

मिक्सर
मिक्सर पूरी लाइन मिटा देगा. एक ही रंग के टुकड़े इकट्ठा करके इसे चार्ज करें.

अलमारियां
अलमारी के बगल में टुकड़ों पर टैप करके बोर्ड में बेतरतीब तौर से एक कप जोड़ें.

बर्फ़
बर्फ़ से ढके ब्लॉक के बगल में टुकड़ों पर टैप करके इसे निकालें. बॉटल रॉकेट, बैरल बम या रेनबो टोकन का इस्तेमाल करके इसे एक बार में ही साफ़ करें!

कूकू क्लॉक
कूकू क्लॉक बनाने के लिए उनके बगल में टुकड़ों पर टैप करें. कूकू क्लॉक के ऊपर नीली छत नज़र आते ही, वह अपनी आखिरी दशा पर पहुंच जाती है. खत्म हो चुकी कूकू क्लॉक के बगल के टुकड़ों पर टैप करके और आस-पास के टुकड़ों को साफ़ करके उसे ऐक्टिवेट करें.

आइवी
बोर्ड से आइवी को हटाने के लिए उसके बगल में मौजूद टुकड़ों पर टैप करें. जब तक आइवी को हटाया नहीं जाता, तब तक आइवी से छिपने वाले टुकड़ों पर टैप नहीं किया जा सकता. फूलों वाली आइवी को कई बार साफ़ करना होगा.

बीज और गमले
बोर्ड पर फूल उगाने के लिए बीजों को गमलों में डालें. बीज डालने के लिए, इसके और गुलदस्ते के सभी ब्लॉक हटाएं. बीजों का पैकेट और गुलदस्ता एक दूसरे के नज़दीक होते ही, बोर्ड पर रंगीन फूल नज़र आने लगेंगे.

कांटों वाली बेलें
कांटों वाली बेलों को आम बेलों की तरह नहीं हटाया जा सकता, उन्हें बोर्ड से हटाने के लिए पावर-अप या बूस्टर का इस्तेमाल करें. कांटों वाली बेलें हटाने के बाद, उनसे छिपने वाले टुकड़ों पर टैप किया जा सकता है.

पेंट बकेट
पेंट बकेट को ऐक्टिवेट करने के लिए उसके बगल में मैच करने वाले टुकड़ों पर टैप करें. इससे जो सभी तिरछे टुकड़े एक ही रंग के हो जाएंगे. उदाहरण के लिए, अगर बैंगनी पेंट बकेट ऐक्टिवेट है, तो उसके पास के सभी चार तिरछे टुकड़े बैंगनी रंग में बदल जाएंगे.

ईंट की दीवारें
बैरल बम या बॉटल रॉकेट जैसे पावर-अप का इस्तेमाल करके ईंट की दीवारें तोड़ें. जब ईंट की दीवार में दरार आ जाए, तो उसके बगल में मिलते-जुलते टुकड़ों पर टैप करके उन्हें बोर्ड से पूरी तरह से साफ़ करें.

ईवेंट

सुनहरे अंगूर ईवेंट
दूसरे खिलाड़ियों से मुकाबला करके इनाम पाएं. इस ईवेंट में, आपको सुनहरे अंगूर हासिल करने के लिए कई लेवल जीतने होंगे. लेवल पूरे करके आप जितने ज़्यादा सुनहरे अंगूर इकट्ठा करेंगे, आप उतने ही ज़्यादा इनाम जीतेंगे! होशियार रहें, अगर आप किसी लेवल को छोड़ देते हैं या आपकी चालें खत्म हो जाती हैं, तो आप सुनहरे अंगूर गवां बैठेंगे. अगर आप अभी उपलब्ध आखिरी लेवल पर पहुंच गए हैं, तो बोनस लेवल खेलते समय सुनहरे अंगूर जीतने का सिलसिला जारी रख सकते हैं.

आप लीडरबोर्ड में दूसरे खिलाड़ियों से भी मुकाबला कर सकते हैं, जहां सबसे ज़्यादा सुनहरे अंगूर जीतने पर आप इनाम जीतेंगे.

सुनहरे अंगूर वाला लीडरबोर्ड कैसे देखें
यह पक्का करने के लिए कि आप और दूसरे खिलाड़ी एक दूसरे के मौजूदा सुनहरे अंगूर का स्कोर देख सकते हैं, लीडरबोर्ड के लिए एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है. जब आप एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ जाएंगे, तो लीडरबोर्ड की लेटेस्ट सुनहरे अंगूर की लेटेस्ट राशियों और खिलाड़ियों की रैंक के साथ अपने-आप अपडेट हो जाएगा.

इसे पेश करें ईवेंट
शानदार इनाम पाने के लिए बिल्ली की डिश भरें. इस ईवेंट में, लेवल पूरे करते समय आपको बिल्ली के सिम्बल वाले टुकड़ों को इकट्ठा करना होगा. बिल्ली की मदद के लिए आप जितने ज़्यादा टुकड़े इकट्ठा करेंगे, आपको उतने ही ज़्यादा इनाम जीतेंगे! याद रखें कि आपने जो टुकड़े इकट्ठा किए हैं, उन्हें सिर्फ़ तब ही गिना जाएगा जब आप लेवल पूरा कर लेंगे. अगर आप आखिरी लेवल पर पहुंच गए हैं, तो बोनस लेवल से टुकड़े इकट्ठा करना भी ईवेट प्रोग्रेस के तहत गिना जाएगा.

चॉप टू द टॉप ईवेंट
टॉप पर पहुंचने में ब्रूस की मदद करें! इस ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए, आपको कुछ लेवल पूरे करके ट्राफ़ियां हासिल करनी होंगी. आप जितने ज़्यादा लेवल और ट्राफ़ियां जीतेंगे, अवॉर्ड के तौर पर उतने ही ज़्यादा इनाम जीतेंगे. ऊपरी दाएं कोने में, अपने ईवेंट की प्रोग्रेस देखने के लिए ट्रॉफ़ी आइकॉन पर टैप करें. अगर आप आखिरी लेवल पर पहुंच गए हैं, तो बोनस लेवल पूरे करने को भी चॉप टू द टॉप ईवेंट प्रोग्रेस में गिना जाएगा.

स्नैक अटैक ईवेंट
काई को उसका सैंडविच बनाने में मदद करें! इस ईवेंट में, लगातार और तय संख्या में लेवल जीतने से आपको पावर-अप मिलेंगे. आप जितने ज़्यादा लेवल जीतेंगे, आपको उतने ही ज़्यादा पावर-अप मिलेंगे. बोनस लेवल के साथ ही कोई भी लेवल पूरा करना, ईवेंट प्रोग्रेस के तहत गिना जाएगा. अवॉर्ड किए गए पावर-अप अगले लेवल की शुरुआत में लागू किए जाएंगे. किसी लेवल को हारने या किसी लेवल को बीच में छोड़ने से वर्तमान स्ट्रीक पर सारी प्रोग्रेस फिर से 0 पर रीसेट हो जाएगी.

  • स्ट्रीक 1 (1 लेवल जीतें): नए लेवल की शुरुआत में अवॉर्ड के तौर पर 1 बॉटल रॉकेट दिया जाएगा.

  • स्ट्रीक 2 (क्रम से 2 लेवल जीतें): अवॉर्ड के तौर पर 1 बॉटल रॉकेट और 1 बैरल बम दिया जाएगा.

  • स्ट्रीक 3 (क्रम से 3 लेवल जीतें): अवॉर्ड के तौर पर 1 बॉटल रॉकेट, 1 बैरल बम और 1 रेनबो टोकन दिया जाएगा.

पहली कोशिश में जीत ईवेंट
जैकपॉट जीतने के लिए व्हील घुमाएं! इस ईवेंट के दौरान, आपको पहली कोशिश में बिना हारे या गेम छोड़े "कठिन" लेवल पूरे करने होंगे. जीतने के बाद, मज़ेदार इनाम पाने के लिए आपको बेतरतीब तरीके से व्हील घुमाना होगा. जैकपॉट इनाम पाने के अवसर के लिए स्पिन करते रहें.

नए लेवल और चैप्टर
हम 23 मई, 2023 से एक-एक करके नए चैप्टर रिलीज़ करने जा रहे हैं. हर दो हफ़्ते में एडिशनल चैप्टर और लेवल उपलब्ध हो जाएंगे.

Vineyard Valley के बारे में और जानकारी चाहिए? गेम के सहायता पेज पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल