Netflix मैसेज दिखाता है, 'माफ़ करें, इस ईमेल ऐड्रेस वाले अकाउंट का यह पासवर्ड गलत है.'

पासवर्ड गलत है
माफ़ करें, इस ईमेल ऐड्रेस [email] वाले अकाउंट का यह पासवर्ड गलत है.

यह गड़बड़ी तब आती है, जब आपके iPhone या iPad पर सेव किए गए डेटा में किसी समस्या की वजह से Netflix ऐप आपके अकाउंट में साइन नहीं कर पाता.

इस समस्या को हल करने के लिए:

Netflix ऐप रीसेट करें

ऐप को रीसेट करने से आपके डिवाइस में सेव सभी डाउनलोड्स डिलीट हो जाएंगे और आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.
  1. होम स्क्रीन पर जाएं और सेटिंग्स पर टैप करें.

  2. नीचे स्क्रोल करें और Netflix पर टैप.

  3. ऐप को रीसेट करने के लिए रीसेट स्विच को स्लाइड करें.

  4. फिर से Netflix चलाएं.

Netflix ऐप फिर से इंस्टॉल करें

ऐप को अनइंस्टॉल करने से आपके डिवाइस पर डाउनलोड किए गए टीवी शो और फ़िल्में डिलीट हो जाएंगी और आप Netflix से साइन आउट हो जाएंगे.
  1. अपनी होम स्क्रीन पर जाएं, फिर Netflix ऐप पर टैप करके होल्ड करें.

  2. ऐप हटाएं > ऐप डिलीट करें > डिलीट टैप करें.

  3. App Store खोलें और "Netflix" ढूंढें.

  4. ऐप इंस्टॉल करने के लिए Netflix पर टैप करें और फिर क्लाउड आइकॉन पर टैप करें. आपको अपना Apple ID पासवर्ड दर्ज करना होगा. अगर आप इसे भूल गए हैं, तो Apple के स्टेप्स फ़ॉलो करके इसे रीसेट करें.

  5. ऐप इंस्टॉल होने के बाद, फिर से Netflix चलाएं.

नोट:
अगर Netflix ऐप को हटाने के बाद आपको यह नहीं मिल रहा है, तो App Store से ऐप को दोबारा डाउनलोड करने के लिए Apple से स्टेप्स फ़ॉलो करें.

चेक करें कि VPN ऑन है या नहीं

अगर आप VPN इस्तेमाल करते हैं, तो उसे बंद करके देखें.

अगर आपको नहीं मालूम कि VPN चालू है या बंद, नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो करें.

ध्यान दें:
कुछ एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर में मौजूद VPN चालू हो सकता है. और जानने या मदद पाने के लिए, अपने एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर प्रोवाइडर से संपर्क करें.
  1. कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से, उसी नेटवर्क पर एक वेब ब्राउज़र खोलें, जो नेटवर्क समस्या वाले डिवाइस पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

  2. fast.com पर जाएं. Netflix एक कनेक्शन टेस्ट शुरू करेगा.

  3. जब टेस्ट पूरा हो जाए, तो और जानकारी देखें पर क्लिक करें.

  4. क्लाइंट के पास में दिए गए देश का नाम नोट करें.

  5. अगर देश आपकी लोकेशन से मैच नहीं करता, तो इसका मतलब है कि आपके डिवाइस या नेटवर्क का VPN ऑन है. इसे बंद करके Netflix दोबारा चालू करें. VPN को बंद करने के लिए, अपने VPN प्रोवाइडर से मदद लें.

    VPN को बंद करने में Netflix कस्टमर सर्विस आपकी मदद नहीं कर सकती, क्योंकि हर VPN ऐप या सर्विस के स्टेप्स अलग-अलग होते हैं.

अगर VPN को बंद करने से समस्या हल नहीं होती है या fast.com पर मिली लोकेशन आपकी लोकेशन से मैच होती है, तो अगले स्टेप्स पर जाएं.

मिलते-जुलते आर्टिकल