Too Hot To Handle 2 - गेमप्ले से जुड़े सवाल
क्या आप गेम में कहीं अटक गए हैं? सोच रहे हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं? इन-गेम सेटिंग के बारे में आपका कोई सवाल है? गेमप्ले को लेकर अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब.
ये रहे संभावित स्पॉइलर.
अवतार का एपीयरेंस या नाम बदलना
इसके लिए गेम स्टार्ट होने पर अवतार क्रिएशन स्क्रीन पर जाकर अपना बॉडी टाइप, स्किन कलर, नाम, रुचियां, स्टार साइन, और सर्वनाम चुनें. अपना अवतार, नाम, रुचियां, स्टार साइन, और सर्वनाम चुनने के बाद, आप उन्हें गेम खेलने के दौरान बदल नहीं सकते. अगर आप उन्हें बदलना ही चाहते हैं, तो सीज़न टैब चुनने के बाद रीस्टार्ट सीज़न बटन पर टैप करके गेम को रीस्टार्ट करें. रीस्टार्ट सीज़न बटन पर टैप करने से आपकी अब तक की सारी प्रोग्रेस डिलीट हो जाएगी.
स्टार साइन और रुचियां
आपके चुनाव करने के बाद, आपका स्टार साइन और रुचियां जिन कैरेक्टर के साथ मिलती हैं या जिनके साथ आपका स्टार साइन कंपैटिबल है, उनके साथ आपके खास डायलॉग अनलॉक हो जाएंगे और आपकी कहानी के कुछ हिस्से बदल जाएंगे.
हेयर, आउटफ़िट, ऐक्सेसरीज़, या मेडिकल ऐड बदलना
आप पूरे गेम के दौरान अपने हेयर, आउटफ़िट, ऐक्सेसरीज़, और पहनने लायक कुछ मेडिकल ऐड को बार-बार बदल सकते हैं. किसी भी मौके पर इन्हें बदलने के लिए, अपनी पर्सनल लुक बुक पर जाएं. होम टैब के सीज़न 2 कास्ट सेक्शन में अपने प्रोफ़ाइल कार्ड पर क्लिक करें और ऊपर दाएं कोने में कस्टमाइज़ आइकॉन चुनें. अपने लुक को कन्फ़र्म और सेव करते ही वह गेम के अंदर दिखाई देने लगेगा.
पर्सनैलिटी स्टैट्स बदलना
आपको गेम की शुरुआत में ही पर्सनैलिटी टाइप चुनने की ज़रूरत नहीं है, जैसा कि एपीयरेंस के लिए करना होता है. क्या आप स्वीट , नॉटी, ऐग्रीएबल, बनना चाहते हैं या फिर इन तीनों का मेल, यह पूरी तरह आपकी पसंद पर निर्भर है! अपना पर्सनैलिटी स्टैट बढ़ाने के लिए मनपसंद स्टैट चुनें.
कास्टमेट के नाम के साथ इमोजी
आपके कास्टमेट के नाम के पास वाली इमोजी उनके मुख्य पर्सनैलिटी टाइप को दिखाती है, जैसे: स्वीट, नॉटी, ऐग्रीएबल.
संभावित प्रेमियों को फ़िल्टर करना
सभी प्रेमी रोमांस के लिए मौजूद हैं, चाहे उनका जेंडर कुछ भी हो. गेम में उस (उन) कास्टमेट के साथ रोमांटिक विकल्प चुनें, जिससे आप गहरा रिश्ता बनाना चाहते हैं.
रिलेशनशिप मीटर
रिलेशनशिप मीटर बताता है कि आप अपने साथी कास्टमेट के कितने करीब हैं. यह आपके प्रेमी के साथ आपका रोमांटिक स्टेटस दिखा सकता है, या ऐसे कास्टमेट के साथ आपका फ़्रेंडशिप स्टेटस बता सकता है, जिनसे रोमांस नहीं किया जा सकता.
दूसरे कास्टमेट से रिश्ते मजबूत करें
आप गेम में खास विकल्प चुनकर बाकी कास्टमेट के और करीब आ सकते हैं. कुछ विकल्प आपके रिलेशनशिप मीटर को आगे ले जाएंगे और कुछ ऐसा नहीं करेंगे. आप जितने पॉइंट अभी तक बना चुके हैं, उन्हें हार नहीं सकते.
लाना
लाना एक वॉइस-इंटरैक्टिव AI डिवाइस है, जो सभी कास्टमेट पर पैनी नज़र रखती है और पूरी रिट्रीट के दौरान आपको राह दिखाती है. जब आप हद से आगे बढ़कर रिश्तों की गहराइयों में डूबने के जोश में होश खोने लगते हैं, तो उस वक्त यह आपको ईमानदार बनाए रखती है.
कोई रूल तोड़ रहे हैं
लाना की नज़र हर वक्त आप पर है. अगर आप रूल तोड़ते हैं, तो शेयर किए गए प्राइज़ फ़ंड में से रकम कट जाएगी. गेम के अंदर रूल ब्रेक वाली पसंद के आगे एक्सक्लेमेशन मार्क लगा होता है. अगर आप थोड़ी मौज-मस्ती करने का फ़ैसला करते हैं, तो पक्का कर लें कि आप उसकी कीमत चुकाने को तैयार हैं! खेल के बाकी कैरेक्टर के फ़ैसलों से भी प्राइज़ फ़ंड की राशि पर असर पड़ सकता है.
कमाई करना
अगर आप कुछ नियम तोड़ते हैं, तो आगे कभी-न-कभी आपको उसकी भरपाई करने का मौका मिल सकता है, हारी हुई रकम में से कुछ को प्राइज़ फ़ंड में वापस देकर! ऐसे अवसर पाने के लिए अपनी नज़रें जमाए रखिए!
डेट के लिए आउटफ़िट या हेयरस्टाइल बदलें
डेट से पहले आपके हेयरस्टाइल और आउटफ़िट को पूरी तरह कस्टमाइज़ किया जा सकता है. आप अपनी डेट को भी स्टाइलिश बना सकते हैं. आप जो कुछ बदलाव करेंगे, वे अस्थायी होंगे और डेट तक ही चलेंगे, इसलिए इनके साथ खूब मज़े कीजिए!
जानिए कि डेट ठीक चल रही है या नहीं
डेट शुरू होने पर, सही विकल्प चुनने के साथ ही डेट मीटर में दिल जुड़ते चले जाएंगे. डेट मीटर के लव पॉइंट, उस डेट के खत्म होने पर आपके रिलेशनशिप मीटर में जुड़ जाएंगे, इसलिए मौके का फ़ायदा उठाइए और अपने किसी कास्टमेट के दिल के और करीब आइए!
घड़ी की हरी झंडी
अगर लाना को लगता है कि आप अपने किसी कास्टमेट के साथ अच्छा रिश्ता बना रहे हैं, तो वह आपकी वॉच की लाइट को ग्रीन कर सकती है. ऐसा होने पर सभी रूप माफ़ हो जाते हैं और सेक्स पर लगा बैन भी हट जाता है. पक्का कर लें कि मज़ा लेने में कोई कसर बाकी न रहे!
अचीवमेंट और इनाम
अचीवमेंट वे काम हैं, जिन्हें आपको इनाम पाने के लिए खेल के दौरान पूरा करना होगा. इनाम आउटफ़िट, ऐक्सेसरीज़ और तस्वीरों के रूप में मिलते हैं (जो प्रतियोगियों की शो के बाहर की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की झलक दिखाती हैं). जब आपको ये इनाम मिल जाते हैं, तो उन्हें एक सुविधाजनक वॉलेट में स्टोर किया जाता है, जिससे आप जब चाहें उन तक पहुंच सकते हैं. अनलॉक होने के बाद वे लुक बुक कस्टमाइज़ेशन मेन्यू में भी दिखाई देंगे.
पूरे किए जा चुके अचीवमेंट फिर से दिखना
कई अचीवमेंट को पूरा करने के लिए आपको कुछ खास काम कई बार करने की ज़रूरत होती है. अचीवमेंट टैब पर जाकर देखें, वहां कई स्टेज वाले अचीवमेंट के नीचे एक से ज़्यादा ट्रॉफ़ी आइकॉन लगे हुए दिखाई देंगे. अचीवमेंट की सभी स्टेज पूरी हो जाने पर, आप अपना इनाम अनलॉक कर लेंगे.
सीज़न को रीस्टार्ट करना
रीस्टार्ट सीज़न बटन पर टैप करने से आपकी मौजूदा स्टोरी प्रोग्रेस पूरी तरह डिलीट हो जाएगी, जिसमें आपकी कस्टमाइज़ की हुई एपीयरेंस और अपने सभी कास्टमेट के साथ रिलेशनशिप स्टेटस भी होगा.
रीस्टार्ट चैप्टर
इससे आप किसी खास चैप्टर से गेम को रीस्टार्ट कर सकते हैं. आपका अवतार आपकी उस वक्त तक की लुक में रीसेट हो जाता है, जबकि कास्टमेट के रिलेशनशिप मीटर उस स्टेटस पर लौट आते हैं, जिस पर वे उस चैप्टर से ठीक पहले थे. किसी चैप्टर को रीस्टार्ट करने से, रीस्टार्ट से पहले अनलॉक किया गया कोई अचीवमेंट रीसेट नहीं होता है.
पहले पढ़े हुए कॉन्टेंट को स्किप करना
किसी सीज़न को पूरी तरह कंप्लीट करने के बाद, आप स्किप फ़ीचर का इस्तेमाल करके तुरंत ही बिना पढ़े हुए कॉन्टेंट तक पहुंच सकते हैं, गेम में बाकी बचे कुछ काम पूरे कर सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा पलों का दोबारा से अहसास कर सकते हैं. फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड करने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके उसे होल्ड रखें. स्किप फ़ीचर के इस्तेमाल से सभी पसंद, डेट और यहां तक कि पार्टियां भी अपने आप पूरी तरह रुक जाएंगी, इस तरह सही फ़ैसला करने के लिए आपके पास पर्याप्त जानकारियां होंगी.
पसंद की जानकारी % में चैप्टर रीकैप स्क्रीन
हर पसंद के आगे लगा % का निशान बताता है कि किसी खास जवाब को चुनने वाले प्लेयर्स का प्रतिशत कितना है. हरे रंग में हाइलाइट किया गया जवाब, आपकी पसंद है. दूसरे प्लेयर की परसेंटेज चेक करके देखें कि उनके मुकाबले आपकी पसंद कैसी है.
Too Hot To Handle 2 के बारे में और जानना चाहते हैं? गेम के सहायता पेज पर जाएं.